Snake Attack: एक 19 साल की लड़की के पीछे 5 साल से पड़ा है काला साँप, अब तक 11 बार डँस चुका है पीछे पड़ा ऐसे की सब हैरान…पढ़े पूरी खबर

Snake Attack on girl

Snake Attack: महोबा से हैरान कर देने वाला एक नया मामला सामने आया जिसमें 19 साल की लड़की को जहरीले काले सांप ने 5 सालों में 11 बार काट लिया है इसकी वजह से लोग ख़ौफ़ में है आइए जानते है क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़े.

Snake Attack: लड़की के पीछे पड़ा हाथ धोकर पड़ा काला साँप

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड महोबा जिले से काली बिल्ली, काला साए के बाद अब काले साँप की चर्चा ने सभी को हैरानी में डाल दिया है यह काला नाग एक लड़की की जान का दुश्मन बन बैठा है उसके पीछे ऐसे पड़ा है कि एक दो बार नहीं बल्कि अब तक 11 बार कट चुका है एक ही लड़की को शिकार बनाता है इस काले सांप से परेशान लड़की के परिजन ने झाड़ फूंक और विज्ञान का भी सहारा लिया लेकिन लड़की के पीछे पढ़ाई है काला सांप फिर भी उसे लगातार अपना शिकार बनाया जा रहा है लड़की के परिजन उसे बचाने के लिए हर संभव कोशिश करते नजर आ रहे हैं।

यह मामला चरखारी तहसील क्षेत्र के पंचमपुर गांव का है जहां रहने वाले दलपत अहिरवार की 19 वर्षीय बेटी रोशनी को वर्ष 2019 में अपने के खेत में काम करते हुए एक जहरीले काले सांप के पूंछ पर पैर पड़ गया था फिर क्या होना था इतनी ही देर में जहरीले सांप ने रोशनी को अपना शिकार बनाया सूचना पर परिवार कराया जाए इलाज हो जाने से वह बस तो गई लेकिन वह काला सांप उसके पीछे जैसे हाथ धोकर ही पड़ गया।

Snake Attack: अस्पताल में भर्ती हुई तब भी काटा लड़की 

लड़की के परिवार वालों ने बताया कि इस जहरीले काले सांप ने अब तक इस 11 बार काट लिया है यह काला सांप लड़की के पीछे ऐसे पड़ा है कि जैसे कोई प्रेमी अपनी प्रेमिका के पीछे बावला हो गया हो लड़की कहीं भी जाती है तो यह काला सांप उसके पीछा करते हुए वहीं भी पहुंच जाता है परिवार वालों की माने तो रोशनी को इस समय इस काले सांप ने एक नहीं दो भी नहीं लगभग 11 बार अपना शिकार बना लिया है रोशनी के पिता दलपत ने बताया कि जहरीले काले सांप ने लड़की को अस्पताल में इलाज के दौरान भी काटा है अब फिर उसे बाइट दिन वापस अपना शिकार बना लिया इसके बाद परिवार में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया है चाहे इलाज के दौरान उसे सही होने से डॉक्टर ने डिस्चार्ज कर दिया है

Snake Attack: 5 साल में 11 बार कटा चुका है सांप 

कॉलेज जहरीला सांप युद्ध लड़की की पीछे जब से पड़ा है तभी से परिवार वाले झाड़ू फूंक के साथ विज्ञान का भी सहारा ले चुके हैं लेकिन उससे कोई असर होता नहीं दिख रहा अभी भी काला सांप उसके पीछे पड़ा है और हर हर दिन उसे शिकार बनाने की कोशिश करता रहता है रोशनी के पिता दलपत बताते हैं कि पिछले 5 सालों में इस जहरीला काले सांप ने रोशनी को लगभग 11 बार अपना शिकार बना लिया है जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसका इलाज भी हो गया फिलहाल लड़की का परिवार एक डर के साए में जी रहा है इस काले सांप ने लड़की का पीछा जिस तरह पड़ा है परिवार हर तरह की कोशिश करके छुड़ाने की कोशिश कर रहा है

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “Snake Attack: एक 19 साल की लड़की के पीछे 5 साल से पड़ा है काला साँप, अब तक 11 बार डँस चुका है पीछे पड़ा ऐसे की सब हैरान…पढ़े पूरी खबर”

Comments are closed.