Delhi School Blast Big Update : CRPF स्कूल ब्लास्ट में telegram से हुआ बहुत बड़ा खुलासा…! जाने पूरी खबर क्या है ?

दिल्ली CRPF स्कूल ब्लास्ट की ज़िम्मेदारी ”justice league india” नामक एक टेलेग्राम चैनल के द्वारा ली गयी है। दिल्ली के रोहिणी में हुए CRPF स्कूल ब्लास्ट के कनेक्शन ख़ालिस्तान से होने का अनुमान है, जिसमें दिल्ली पुलिस ने telegram से माँगी ‘justice league india’ नामक टेलेग्रैम चैनल की जानकारी माँगी है

दिल्ली स्कूल ब्लास्ट- पॉलीथिन में विस्फोटक रखा था:1 फीट गहरे गड्ढे में छिपाकर कचरे से ढंका; NSG समेत 4 सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटीं.

दिल्ली स्कूल ब्लास्ट का video आया सामने 

नई दिल्ली : दिल्ली में रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में सी.आर.पी.एफ स्कूल के पास हुए धमाके ने सबको डरा कर रख दिया। राहत की बात यह रही कि इस बम धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ। रोहिणी इलाके में हुए इस बम धमाके का अब वीडियो भी सामने आ गया है। धमाका कितना जोदार था, इस 17 सेकेंड के वीडियो को देखकर साफ पता चल रहा है। बता दें कि धमाका कल सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर हुआ था। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस ब्लास्ट से स्कूल की दीवार, पास की दुकानें और एक कार को नुकसान पहुंचा है।

telegram के माध्यम से ली ब्लास्ट की ज़िम्मेदारी !

दिल्ली स्कूल ब्लास्ट की जिम्मेदारी खालिस्तानी संगठन ने ली है। टेलीग्राम पर जस्टिस लीग इंडिया ग्रुप पर उनका मैसेज आया है। इसमें कहा गया है कि वे किसी भी समय हमला करने में कितने सक्षम हैं। फिलहाल जांच एजेंसियां मैसेज की जांच कर रही हैं। सोमवार सुबह दिल्ली पुलिस ने टेलीग्राम कंपनी से इस मैसेज को लेकर जानकारी मांगी है।

आंतकी एंगल की भी जाँच होगी 

आतंकी हमले के एंगल से भी जांच दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आस-पास के पुलिस थानों को भी सतर्कता और जांच बढ़ाने के लिए अलर्ट जारी किया गया है। बाजारों में पैदल गश्त भी बढ़ा दी गई है। लोगों से अनुरोध है कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध वस्तु दिखे तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।दिल्ली पुलिस की ATS घटना की जांच आतंकी एंगल से कर रही है। सीवर लाइन और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) को भी सूचित कर दिया गया है। दिल्ली स्कूल ब्लास्ट के बाद दिल्ली पुलिस और CRPF के साथ-साथ कई भारतीय एजेन्सी इस मामले की खोज में जुट गयी है इसके पीछे किस आतंकी संगठन के हाथ है इससे पहले भी दस महीने पहले भी दिल्ली में ब्लास्ट हुआ था जिसका केस NIA के पास है इसलिए सभी सरकारी एजेन्सी अलर्ट mode पर है।

स्थानीय लोग बोले– हमें लगा गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ है विस्फोट की आवाज सुनकर लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर निकल आए। घटनास्थल के करीब चश्मे की दुकान चलाने वाले सुमित ने कहा, “मेरी दुकान की खिड़की के शीशे टूट गए। मेरी दुकान के अंदर का सारा सामान जमीन पर गिर गया। यह बहुत तेज धमाका था।”

स्थानीय राकेश गुप्ता ने कहा, “सुबह करीब 7.30 बजे हमने बहुत तेज आवाज सुनी। हमें लगा कि पास में ही कोई LPG सिलेंडर फट गया है। कई दुकानों के शीशे टूट गए हैं।”

सरकारी एजेन्सी high अलर्ट पर ;

IED मैनेजमेंट इस्टीट्यूट के CRPF अधिकारियों ने ग्राउंड असेसमेंट किया है। वहीं, NSG की बॉम्ब स्क्वॉड की टीम भी अपनी जांच रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंपने की तैयारी कर रही है। NIA और दिल्ली पुलिस की फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री भी अपनी-अपनी जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय को आज स्टेटस रिपोर्ट सौंप सकती है

Join WhatsApp

Join Now