महाराष्ट्र के अकोला में योगेन्द्र यादव के एक कार्यक्रम में जम कर लात-घूंसे चले। योगेन्द्र यादव के साथ भी धक्का-मुक्की इस दौरान की गई। हंगामा करने का आरोप वंचित बहुजन अघाड़ी के कार्यकर्ताओं पर लग रहा है। इस का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई लोग यह भी दावा कर रहे हैं कि इस दौरान योगेन्द्र यादव के साथ भी पिटाई हुई।
जानकारी के अनुसार, अकोला में योगेन्द्र यादव भारत जोड़ो कार्यक्रम के लिए पहुँचे थे। जब योगेन्द्र यादव बोलने लगे तो यहाँ VBA के कार्यकर्ता आए और यहाँ हंगामा किया। इस दौरान माइक तोड़ा गया और कुर्सियाँ भी फेंक दी गईं। बताया गया कि VBA कार्यकर्ता कॉन्ग्रेस को लेकर कुछ प्रश्न उठा रहे थे।
वायरल फोटोज में दिखता है कि योगेन्द्र यादव को लोग चारों तरफ से घेरे हुए हैं और हंगामा चल रहा है । इस दौरान पुलिस भी लोगों को पकड़ती दिखाई देती है, कई लोग हाथों में कुर्सियाँ लिए हुए भी दिखाई दिए हैं।