बॉलीवुड के सीनियर एक्ट्रेस जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी के निधन की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है लेकिन आपको बता दे कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है इंदिरा भादुड़ी जिंदा है वह स्वस्थ है इंदिरा भादुड़ी की केयरटेकर ने उनकी मौत की खबर पर खंडन किया है
अमिताभ बच्चन की सास और जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी के निधन की न्यूज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें कोई सच्चाई ने इंदिरा भादुड़ी स्वस्थ है केयरटेकर ने बताई तबीयत.
इंदिरा भादुड़ी जिंदा है
जया बच्चन की मां इंदिरा की केयरटेकर ने उनके जिंदा होने की पुष्टि की है जानकारी दी कि वह रीड की हड्डी में प्रॉब्लम्स के चलते अस्पताल में भर्ती है थोड़ी देर पहले उन्होंने लंच में खिचड़ी खाई है केयरटेकर करने आज तक साथ बातचीत में सोशल मीडिया में चल रही इंदिरा भादुड़ी के निधन की खबर का खंडन किया है।
भोपाल में अकेली रहती है इंदिरा भादुड़ी
जानकारी के मुताबिक जया बच्चन की मां इंदिरा भोपाल के श्यामला हिल्स में अंसल अपार्टमेंट में अकेली रहा करती है जया बच्चन के पिता तरुण बहादुरी पेशे से एक पत्रकार और लेखक थे उन्होंने कई नामी न्यूज़ पेपर के साथ काम किया है 1996 में उनका निधन हो गया था पति के गुजरने के बाद से इंदिरा भोपाल में अपने घर पर अकेली रहती है वह अक्सर बेटी जया से जलसा में मिलने आती रहती है मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पिछले साल भी इंदिरा अस्पताल में एडमिट हुई थी उनकी पेस मेकर की सर्जरी हुई थी।
इंदिरा की फैमिली में कौन-कौन है ?
इंदिरा तरुण बहादुरी की तीन बेटियां हैं जय, रीता और नीति जया बच्चन ने तो 15 साल की उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था वह उपहार कोशिश कोरा कागज, जंजीर अभियान, चुपके-चुपके, शोले ,जैसी मूवीस में नजर आई लेकिन उनकी बहनों ने 24 से दूर रहना पसंद किया रीता की शादी आर्किटेक्ट और एक्टर राजीव वर्मा से हुई राजीव ने मैंने प्यार किया, हम दिल दे चुके सनम, कोई मिल गया, चलते-चलते जैसी फिल्मों में काम किया है।
1 thought on “अमिताभ बच्चन की सास इंदिरा भादुड़ी की मौत की खबर झूठी है केयरटेकर ने बताई कैसी है तबीयत ? जाने पूरी खबर….”
Comments are closed.