केरल के इडुक्की जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसे जान कर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
क्या है मामला पूरी खबर जाने ?
हुआ यूँ कि त्रिशूर के स्कूली छात्र एक एजुकेशनल टूर पर मुन्नार गये थे, वहाँ कुछ बच्चों को बीड़ी पीने की तलब जगी और बीड़ी जलाने के लिए माचिस की तलाश में निकले। माचिस खोजते-खोजते वह आबकारी विभाग के ऑफिस में ही पहुंच गए। यहां जाने के बाद जब छात्रों ने गांजे वाली बीड़ी जलाने के लिए माचिस मांगी, जिसे सुनकर आबकारी विभाग के अधिकारी भी हैरान रह गए। जब तक छात्रों को ये बात समझ में आई तब तक वह अधिकारियों की गिरफ्त में फंस चुके थे।
छात्रों को यह पता नहीं था कि ऑफिस किस का है, उन्हें लगा कि यहां पर कोई वर्कशाप है। वहीं छात्रों के द्वारा माचिस मांगने के बाद आबकारी विभाग के अधिकारियों ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। छात्रों के पास से गांजा और हशीश तेल जैसे प्रतिबंधित पदार्थ और अन्य सामान जब्त किए गए।
प्रतिबंधित पर्दाथ रखने के आरोप में स्कूली छात्र गिरफ़्तार
घटना के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि प्रतिबंधित पदार्थ रखने के आरोप में दो नाबालिग छात्रों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि होटल में खाना खाने के बाद छात्रों का ग्रुप गांजे वाली बीड़ी पीने के लिए निकले। छात्रों का ग्रुप बीड़ी जलाने के लिए माचिस खोजने निकला और आबकारी ऑफिस पहुंच गया। छात्रों ने आबकारी ऑफिस के पिछले हिस्से को देख कर उसे कार्यशाला समझ लिया और माचिस मांगने लगे।
अधिकारी ने बताया, ‘‘जब उन्होंने अधिकारियों को अचानक देखा तो उन्हें खतरे का अहसास हुआ और वे भागने लगे लेकिन सभी पकड़े गए। जब हम ने जांच की तो प्रतिबंधित पदार्थ बरामद हुए।’’ उन्होंने बताया कि जिन दो छात्रों के पास से प्रतिबंधित पदार्थ जब्त किए गए, उन के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस के अलावा सभी छात्रों को सलाह दी गई। उन्होंने बताया, ‘‘बाकी छात्रों को उन के शिक्षकों के साथ वापस भेज दिया गया, लेकिन जिन दो छात्रों के पास से प्रतिबंधित सामग्री मिली थी, उन के माता-पिता को बुलाया गया और उन के साथ उन्हें भेजा गया।’’
3 thoughts on “BREAKING NEWS : नारकोटिक्स ऑफिस में घुस गए कुछ स्कूली छात्र और मांग ली माचिस, फिर जो हुआ वो हतभ्रत कर देगा !!”
Comments are closed.