BREAKING NEWS : इजराइल ने लिया बदला ईरान,सीरिया पर किया भीषण हमला, राजधानी तेहरान में जबर्दस्त बमबारी…जाने पूरी खबर

इजराइल का ईरान पर भीषण हमला राजधानी तेहरान में जोरदार धमाके 26 दिनों बाद जवाबी कार्रवाई कर नेतन्याहू ने लिया अपना बदला।

इजरायल ईरान पर हमला कर दिया है 1 अक्टूबर को Iran ने Israel पर हमला किया था जिसके जवाब में इजरायली सेना ने अटैक किया है इजरायली एजेन्सी ने कहा कि सटीक हम लोग के जरिए ईरान की मिलिट्री फैसिलिटी को निशाना बनाया गया PM नेतन्याहू अपने अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा ले रहे।

इज़राइल ने ईरान पर किया भीषण हमला दहल उठा तेहरान   

तेल अवीव : इजरायल ने ईरान पर हमला बोल दिया है ईरान की मीडिया के मुताबिक राजधानी Tehran समेत आसपास के शहरों में जोरदार धमाके सुनाई दिए शनिवार की सुबह यह हमला हुआ है तेहरान के करीब 1 मिलिट्री साइट को निशाना बनाया गया इजरायली डिफेंस फोर्स ने भी ईरान पर हमले की पुष्टि करती है एक बयान में IADF ने कहा कि वह ईरानी सेना के ठिकानो पर हमला कर रहा है इजरायल ने कहा कि यह महीनो से ईरान की ओर से लगातार हो रहे हमले का जवाब है दरअसल ईरान ने 1 अक्टूबर इसराइल पर हमला किया था।

इजराइल में military ने कहा ईरान का शासन और उसके प्रोक्सी 7 अक्टूबर से 7 मोर्चों पर लगातार इजराइल पर हमला कर रहे हैं ईरानी धरती से सीधे हमले भी शामिल है दुनिया के दूसरे संप्रभु देश की तरह Israel के पास भी प्रतिज्ञा देने का अधिकार है यह इजराइल का कर्तव्य इजरायली सेना ने आगे कहा कि सुरक्षा के लिए जो कुछ करना, होगा वह करेंगे।

अमेरिका को हमले की सूचना पहले दी ? 

Fox News की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल ने हमले के से कुछ देर पहले अमेरिका को सूचना दी थी अमेरिकी अधिकारी कथित तौर से इस बात को लेकर नाराज थे कि पिछले महीने जो इज़राइल ने जो हमले किए थे जिसमें हिज़बूल्हा संगठन का मुख्या हसन नसरलाह मर गया उसकी उन्हें पहले से सूचना नहीं दी गई थी अमेरिका ने कहा कि इजराइल को आत्मरक्षा का अधिकार है CNN की Report के अनुसार मुताबिक अमेरिकी प्रशासन की एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अमेरिका इस हमले में शामिल नहीं है।

इज़राइल ने ईरान के न्यूक्लियर ठिकाने पर नहीं किया हमला 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Israel Army से जुड़े सूत्रों ने कहा कि वह ईरान के न्यूक्लियर या तेल फैसिलिटी पर हमला नहीं कर रहा है इसका फोकस ईरान के मिलिट्री टारगेट है अमेरिका लगातार इजराइल से कहता रहा है कि वह ईरान की तेल या Nuclear facility पर हमला न करें एक्सपट्र्स चेतावनी देते रहेंगे इससे बड़े पैमाने पर कड़ी में युद्ध फैल सकता है इतना ही नहीं पूरी दुनिया में तेल के दाम में उछाल देखा जा सकता है।

सीरिया पर भी किया गया हमला

वहीं सीरिया की सरकार SANA News agency की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल ने लगभग 2:00 बजे दक्षिणी और मध्य सीरिया में कई सैन्य ठिकानों पर हमला किया यह हमने इस समय हुई जब इसराइल ने ईरान के खिलाफ जवाबी हमला शुरू किया था सन की रिपोर्ट में यह दावा है कि इज़राइली ऐड डिफेंस सिस्टम ने कुछ इजराइल में सालों को तबाह कर दिया अधिकारी अभी भी नुकसान का आकलन कर रहे हैं।

ईरान ने एयर स्पेस बंद किया।

इजरायली पीएम Benjamin Netanyahu के ऑफिस के मुताबिक शनिवार को जब हमला शुरू हुआ तो वह तेल अवीव इजराइल के किरिया सैनी अड्डे में एक बंकर में थे नेतान्याहु के कार्यालय की ओर से शेयर की गई तस्वीरों पर इजरायली पीएम को रक्षा मंत्री यू गारंट और अन्य सैन्य अधिकारियों के बगल में बैठा देखा जा सकता है वही हमले के बाद Iran ने अपना और स्पेस बंद कर दिया है शनिवार सुबह 9:00 बजे तक एयर स्पेस बंद करने का नोटिस जारी हुआ है।

Join WhatsApp

Join Now