राजस्थान की बेटियों ने रचा इतिहास जीता रजत पदक भारतीय स्तरीय प्रतियोगिता (School NationalGames) में silver मेडल।

लेह लद्दाख में आयोजित हो रही 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2024 में राजस्थान की 19 वर्षीय गर्ल्स ने रजत पदक जीत कर रचा इतिहास।

भारतीय स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित हुई लेह लद्दाख में जिसमे राजस्थान की प्रांशी मिश्रा, सुहानी बाठिया (बीकानेर) , समायरा शर्मा (जयपुर), मोलीशा थानवी (जोधपुर) ने School National Games में जीता सिल्वर और रचा इतिहास बढ़ाया राजस्थान का गौरव खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत एवं परिश्रम से हासिल जीत को अपने माता-पिता , गुरुजन को भेंट की अपनी विजय |

10 साल में पहली बार silver

यह प्रतियोगिता आयोजित हुई लेह लद्दाख में जिसमे भारत की सभी teams पहुंची और कड़ा मुकाबला हुआ जिसमे प्रथम स्थान Delhi सवर्ण, द्वितीय स्थान राजस्थान रजत, तृतीय स्थान पर पंजाब कांस्य पदक हासिल किया ,
राजस्थान टीम ने 3:2 से पंजाब को सेमीफाइनल में हराया और फाइनल में जगह बनाई , फाइनल में कड़े मुकाबले के बाद राजस्थान हार गई और दिल्ली टीम ने gold हासिल किया।

Join WhatsApp

Join Now