INDIA FACTS : भारत का 1 ऐसा रेलवे स्टेशन जो दो राज्यों में बंटा है, नहीं जानते होंगे आप…जाने पूरी जानकारी

facts of india by toofani khabar

INDIA FACTS : भारत में कुल 28 राज्य8 केंद्र शासित प्रदेश हैं। इन सभी राज्यों में कुल 7000 से ज्यादा रेलवे स्टेशन हैं। जिसमें से 4,073 स्टेशन और 3,276 हॉल्ट हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसा रेलवे स्टेशन है जो दो राज्यों में बंटा है। बता दें इस रेलवे स्टेशन पर बैठे-बैठे सीमा बदल जाती है। अगर आप भी नहीं जानते हैं कि कौन सा रेलवे स्टेशन दो राज्यों में बंटा है तो यहां आपको जाने को मिलेगा।

23 रेल प्लेटफॉर्म के साथ कोलकाता का हावड़ा है देश का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन, Howrah Railway Station - The Economic Times Hindi

भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौनसा है ?

भारत देश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन हावड़ा रेलवे स्टेशन को कहा जाता है। हावड़ा रेलवे स्टेशन की गिनती देश के सबसे पुरानेव्यस्त रेलवे स्टेशन में की जाती है।

INDIA का कौनसा रेलवे स्टेशन दो राज्यों में बँटा है जाने 

क्या आप जानते हैं कि ऐसा कौन सा रेलवे स्टेशन है जो दो राज्यों में बंटा है। अपने आपको जनरल नॉलेज का उस्ताद बताने वाले भी इस रेलवे स्टेशन के बारे में नहीं बता पाए हैं।

भारत का ऐसा रेलवे स्टेशन जो 2 राज्यों में बँटा है  

यहाँ हम नवापुर रेलवे स्टेशन की बात कर रहे हैं। जिस रेलवे स्टेशन का आधा हिस्सा गुजरात में है तो आधा हिस्सा महाराष्ट्र में पड़ता है। इन दो राज्यों की सीमाएं स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मिलती हैं। इसे दिखाने के लिए बेंट पर लाइन भी बनाई गई है।

India - Kerala - Varkala - Railway Station | Indian Railways… | Flickr

इस जिले में पड़ता है रेलवे स्टेशन 

आपकी जनरल नोलेज के लिए बता दें कि ये रेलवे स्टेशन सूरत-भुसावल लाइन पर पड़ता है। स्टेशन का गुजरात वाला हिस्सा तापी जिले में आता है। जबकि महाराष्ट्र वाला हिस्सा नंदुबार जिले में पड़ता है।

Bhawani Mandi Railway Station: ऐसा रेलवे स्टेशन, जहां चाय पीने के लिए बॉर्डर पार करना पड़ता है

ये स्टेशन भी दो राज्यों में

नवापुर के अलावा एक और रेलवे स्टेशन है जो दो राज्यों में पड़ता है। इस रेलवे स्टेशन का नाम भवानी मंडी रेलवे स्टेशन है। जो मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच में पड़ता है।

Join WhatsApp

Join Now