NEW BUDGET SMARTPHONE : Vivo ने ग्लोबल मार्केट में एक सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Vivo Y19s के नाम से लाए गए फोन में 5500 mAh बैटरी है। जबकि पिछले मॉडल में 5000 mAh की बैटरी थी। इसे कंपनी तीन कलर वैरायटी में लेकर आई है। इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा और 90 हर्टज की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.68 इंच की डिस्प्ले दी गई है लेटेस्ट फोन में बड़ी बैटरी दी गई है।
HIGHLIGHTS :
- इस स्मार्टफोन में है 50MP का प्राइमरी कैमरा
- परफॉर्मेंस के लिए Unisoc T612 SoC प्रोसेसर
टेक्नोलॉजी : Vivo ने ग्लोबल मार्केट में एक नया अफोर्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Vivo Y19s वीवो Y18s के सक्सेसर के तौर पर आया है। इसे कंपनी कई बड़े बदलावों के साथ लेकर आई है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,500 mAh बैटरी और 6.68 इंच की डिस्प्ले जैसी खूबियां ऑफर की गई हैं। फोन एंड्रॉइड 14 ओएस पर रन करता है। इसमें स्क्वेयर शेप नोटिफिकेशन लाइट दी गई है, जो म्यूजिक प्लेबैक, नोटिफिकेशन और दूसरे अलर्ट के लिए अलग-अलग कलर में ब्लिंक करती है। इसमें क्या स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। आइए जानते हैं।
Vivo Y19s : price और स्टोरेज केपेसिटी ऑप्शन
थाईलैंड में वीवो Y19s की कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए THB 3,999 (लगभग 9,840 रुपये), 4GB/128GB मॉडल के लिए THB 4,399 (लगभग 10,830 रुपये) और 6GB/128GB वेरिएंट के लिए THB 4,999 (लगभग 12,300 रुपये) है। लेटेस्ट स्मार्टफोन थाईलैंड में वीवो ई-स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसे ग्लॉसी ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू और पर्ल सिल्वर कलर में लॉन्च किया गया है।
Vivo Y19s की ख़ासियत जाने
प्रोसेसर- फोन में परफॉर्मेंस के लिए Unisoc T612 SoC प्रोसेसर लगाया गया है। जिसे 4GB/64GB, 4GB/128GB और 6GB/128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
कैमरा- रियर पैनल पर f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी सेंसर और f/3.0 अपर्चर वाला 0.08-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए 5MP का सेंसर दिया गया है।
बैटरी और चार्जिंग- इसमें 15W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी दी गई है।
ओएस- फोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड Funtouch OS 14 कस्टम स्किन पर चलता है।
दूसरे फीचर्स- सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है, स्प्लैश और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग, 300 प्रतिशत वॉल्यूम और स्पीकर बूस्ट, SGS 5-स्टार ड्रॉप रेजिस्टेंस और मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी मिलती है।
कनेक्टिविटी- फोन में 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, GPS और USB टाइप-C पोर्ट की सुविधा दी गई है।
पिछले मॉडल से नया क्या ?
पिछले फोन की तुलना में इसमें बड़ी बैटरी दी गई है, जो कि 5,500 mAh की है। नए मॉडल में 5MP का सेंसर है, जबकि पिछले मॉडल में 8MP का कैमरा दिया गया था। नया फोन वजन में थोड़ा सा ज्यादा है।
5 thoughts on “NEW BUDGET SMARTPHONE : Vivo ने लॉन्च किया 5500 mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, budget सेगमेंट में हुई एंट्री क़ीमत मात्र…जाने पूरी जानकारी”
Comments are closed.