गांव वालों का आरोप है कि नशे की लत के चलते कस्बे में आधा दर्जन युवकों की मौत हो चुकी है। उसके बाद भी पुलिस इस धंधे को बंद कराने में नाकाम रही है। बुधवार की शाम को पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि सलेमपुर रोड पर एक युवक अवैध नशे की बिक्री कर रहा है। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त में है।
संवाद सूत्र, : कस्बे के सलेमपुर रोड से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 300 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया है। कस्बे का सलेमपुर मार्ग पर आधा दर्जन से अधिक घरों में नशीले पदार्थों की बिक्री की जा रही है। आरोप है कि पुलिस की मिली भगत से नशे का धंधा जमकर फल-फूल रहा है।
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ( प्रतीाकत्मक तस्वीर)
नशे की आदत के कारण कई युवकों की जा चुकी है जान
नशे की लत के चलते कस्बे में आधा दर्जन युवकों की मौत हो चुकी है। उसके बाद भी पुलिस इस नशे के धंधे को बंद कराने में नाकाम रही है। बुधवार की शाम को पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि सलेमपुर रोड पर एक युवक अवैध नशे की बिक्री कर रहा है।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक युवक को पकड़ लिया, और थाने ले आए। पुलिस तलाशी में युवक के कब्जे से तीन सौ ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम शाहरुख निवासी सलेमपुर रोड कांधला बताया। गुरुवार को पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
7 thoughts on “हैलो पुलिस! यहां एक लड़के की जेब में कुछ है- दौड़े-दौड़े पहुंचे अफसर, तलाशी लेते ही फटी रह गई आंखें…जाने पूरी खबर”
Comments are closed.