10रु से छापे हज़ारों : 10 रुपये के स्टांप पेपर पर छापे 500 के नकली नोट, पकड़ने पर बताया Youtube से सीखी तरकीब और बनाने चालू किए नक़ली नोट आरोपियो ने किया खुलासा...अधिक पढ़े
10रु से छापे हज़ारों, कहा Youtube और प्रिंटर का करिश्मा
एडिशनल ASP कालू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की देर रात दोनों युवकों को कौन थाना क्षेत्र के रामगढ़ बाजार से दोनों युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि नकली नोट बनाने के लिए युवक Simple Stamp paper का प्रयोग करते थे, क्योंकि स्टांप पेपर में और नोट के पेपर में काफी अधिक समानता होती है। प्रिंटर के माध्यम से 500 का नोट स्कैन करके स्टांप पेपर के कागज पर प्रिंट कर लेते थे. इस नकली नोट को आसानी से पहचाना नहीं जा सकता है। दोनों ने नोट छापने का यह तरीका यूट्यूब से सीखा था।
27 स्टांप (10रु मूल्य) के साथ एक Alto Car बरामद
पुलिस ने युवकों के पास से 10 हजार रुपये के नकली नोट के साथ-साथ 27 स्टांप (10 रुपये मूल्य के) बरामद किए हैं, जिनका प्रयोग नकली नोट छापने के लिए किया जाना था। एडिशनल एसपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है कि ये दोनों स्टांप कहां से प्राप्त करते थे, ताकि पूरे गिरोह का खुलासा किया जा सके।
Additional ASP कालू सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त प्रमोद मिश्रा रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चुर्क बाजार का रहने वाला है, वहीं दूसरा अभियुक्त सतीश राय मिर्जापुर जिले के चुनार क्षेत्र का रहने वाला है। दोनो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर कोन थाना क्षेत्र के राजगढ़ बाजार से गिरफ्तार किया है।
4 thoughts on “10रु से छापे हज़ारों : 10 रुपये के स्टांप पेपर से छापे हज़ारों रुपए, पकड़ने पर बताया Youtube और प्रिंटर का करिश्मा…पढ़े पूरी खबर”
Comments are closed.