समोसा पर खुलासा : हिमाचल प्रदेश में समोसा कांड से सुक्खू सरकार की बहुत ज्यादा बदनामी हुई है. …अधिक पढ़ें
विस्तार से जानकारी
दरअसल, शिमला के 3 Star होटल रेडिसन ब्लू से ये समोसे मंगवाए गए थे. यह शिमला के सबसे महंगे होटलों में शुमार है. होटल रेडिसन के वाइस प्रेजिडेंट ने अब 21 अक्तूबर की बात बताई है. एक मीडिया चैनल से बातचीत में होटल के उपाध्यक्ष ने बताया कि एक प्लेट में तीन समोसे परोसे जाते हैं और यह प्लेट टैक्स मिलाकर 400-450 रुपये तक बिकती है.
उन्होंने बताया कि उस दिन दो लोफ केक भी ऑर्डर किए गए थे. जिनकी कीमत 450 रुपये थी. उन्होंने बताया कि एक समोसा करीब 150 रुपये तक का था और एक प्लेट में तीन समोसे रहते हैं तो एक प्लेट 450 रुपये के करीब पड़ती है. उन्होंने बताया कि कुल 21 समोसे खरीदे गए. ड्राई केक को काटकर करीब 12 पीस बनते हैं, जिसकी कीमत 450 रुपये थी. ऐसे में करीब 4150 रुपये के करीब बिल इन समोसे और केक की खरीद पर होटल रेडिसन ब्लू को चुकाया गया था।
ये 3 Star होटल कहाँ है ?
शिमला पर्यटक शहर है और ऐसे में यहां पर बड़ी संख्या में होटल है. यह होटल लोअर भराड़ी में शिमला के गुडवुड एस्टेट में बना हुआ है. जिसका एक कमरे का रात का किराया 10 हजार रुपये से शुरू होता है. यह शिमला के सबसे महंगे होटलों में शुमार है।
क्या है पूरा विवाद जाने
हिमाचल प्रदेश में CID दफ्तर में बीते माह एक प्रोग्राम हुआ था. इस कार्यक्रम में CM सुखविंदर सिंह सुक्खू शामिल हुए. कार्यक्रम में होटल रेडिसन ब्लू से केक और समोसे मंगवाए गए. ये सीएम के लिए सर्व होने थे लेकिन प्रोटोकॉल के तहत मैन्यू में इनका जिक्र नहीं था. ऐसे में वहां पर मौजूद स्टाफ ने सीएम के साथ आए पुलिस कर्मचारियों और अन्य में समोसे बांट दिए. इस पर सीआईडी प्रमुख S.R ओझा ने मौखिक तौर पर जांच के आदेश दिए थे।
तीन पेज की जांच में क्या लिखा
सबसे महत्वपूर्ण बात है कि इस मामले की जांच रिपोर्ट तीन पेज की बनाई गई और पता चला कि CM के स्टाफ को समोसे खिला दिए गए. वहीं, रिपोर्ट में इस मामले को एंटी CID और एंटी सरकार बताया गया. ये रिपोर्ट लीक हो गई और अब इस पर खासा बवाल हो रहा है।
4 thoughts on “समोसा पर खुलासा : हिमाचल की CID ने 21 समोसे और 2 केक मंगवाए थे…इतना बना था बिल, खुलासा! एक समोसा इतने में की…जाने पूरी खबर”
Comments are closed.