Phone Track : चोर अगर SIM निकाल कर फेंक दे, तो भी SmartPhone हो जाएगा ट्रैक, बस ये सेटिंग कर लें चालू…जाने पूरी जानकारी

Phone Tracking : चोर अगर SIM निकाल कर फेंक दे, तो भी SmartPhone हो जाएगा ट्रैक, बस ये सेटिंग कर लें चालू करे और बचाए अपने फ़ोन और अन्य डिवाइस को चोरी होने से बस कुछ सेटिंग लीजिए।
Find My Device का अपडेटेड वर्जन सभी नए Android स्मार्टफोन पर उपलब्ध है. अगर आप इस फीचर का लाभ उठाना चाहते हैं तो फटाफट अपने फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट कर लें

बिना सिम और इंटनेट के भी खोज पाएंगे अपना स्मार्टफोन.

बिना SIM और इंटनेट के भी खोज पाएंगे अपना Smartphone.. 

 

Phone या अन्य कोई Device अब चोरी के बाद बिना पुलिस के पहुँच में Google से 

Track Phone Without SIM : फोन चोरी करने के बाद चोर सबसे पहले SIM निकाल कर फेंक देते हैं ताकि फोन का लोकेशन ट्रैक न किया जा सके. ऐसे में यदि सिम निकाल दिया जाए तो Find My Device ऑप्शन एक्टिव रहने के बाद भी फोन को ट्रैक नहीं किया जा सकता. हालांकि Google ने इस परेशानी का समाधान निकालते हुए अब Find My Device फीचर को अपडेट कर दिया है, जिसमें अब आप बिना सिम और इंटरनेट कनेक्शन के अपना खोया हुआ फोन ट्रैक कर सकते हैं।

Google Logo and symbol, meaning, history, PNG, brand

Find My Device का अपडेटेड वर्जन सभी नए Android स्मार्टफोन पर उपलब्ध है. अगर आप इस फीचर का लाभ उठाना चाहते हैं तो जल्दी अपने फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट कर लें. इस नए फीचर की मदद से यूजर अपने एंड्रॉइड डिवाइस जैसे कि फोन, टैबलेट, हेडफोन और फोन को बिना सिम कार्ड और एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन के खोज सकते हैं. चलिए जानते हैं आप इसे कैसे Activate कर सकते हैं।

Find My Device की मदद से Offline डिवाइस को खोजें

Find My Device की मदद से अब ऑफलाइन डिवाइस को खोजा जा सकता है. इसके लिए डिवाइस Find My Device network में Add करना जरूरी होगा।

Find My Device 3.0 rolling out with new Android app icon

एक बार डिवाइस Add कर लेते हैं तो इसके खोने पर दूसरे डिवाइस का Same Google अकाउंट से इस्तेमाल कर इसे खोज सकते हैं. इस Article में Find My Device network में डिवाइस ADD करने और डिवाइस को खोजने का पूरी जानकारी(प्रॉसेस) उपलब्ध हैं-

Find My Device network में ऐसे Add करें डिवाइस : कुछ इस प्रकार 

– फोन में Find My Device app ओपन करें और Google अकाउंट से साइन-इन करें।
– स्क्रीन पर टॉप राइट कॉर्नर पर प्रोफाइल आइकन पर click करें।
– अब Find My Device Settings पर क्लिक करना होगा।
– अब Find Your Offline Device पर क्लिक करना होगा।
– अब with network in all areas को Select करना होगा।

Google's Find My Device could replicate Apple's Find My network

Find My Device का कैसे करें इस्तेमाल ? : 

– सबसे पहले किसी फोन में अपने Google अकाउंट से साइन-इन कर Find My Device app ओपन करना होगा।
– अब जिस डिवाइस को खोजना चाह रहे हैं उसे स्क्रीन पर Select करना होगा।
– अब ‘Find nearby’ नजर आएगा, इस पर Click करना होगा
– अब एक नई Screen के साथ खोए हुए डिवाइस को लेकर जानकारी मिलेगा।
– जैसे-जैसे आप डिवाइस के पास जाते जाएंगे Ring कलर से भरती हुई नजर आएगी।
– डिवाइस पास हुआ तो आप App की मदद की डिवाइस की लोकेशन भी जान सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “Phone Track : चोर अगर SIM निकाल कर फेंक दे, तो भी SmartPhone हो जाएगा ट्रैक, बस ये सेटिंग कर लें चालू…जाने पूरी जानकारी”

Comments are closed.