BF ने ऐसा किया : Boyfriend के साथ जन्मदिन मनाने गई थी 19 साल की लड़की, कैफे मालिक संग प्रेमी ने रची साजिश, हिल गई पुलिस…जाने पूरी खबर

bf and gf on birthday

BF ने ऐसा किया : महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध को रोकने के लिए सख्‍त कानूनी प्रावधान किया गया है. इसके बावजूद रेप जैसी बर्बर घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ओडिशा के कटक में एक ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया गया है.

19th Birthday Ideas | 31 Best in 2024 | Classpop! कटक में Boyfriend के साथ बर्थडे मनाने गई कॉलेज स्‍टूडेंट के साथ रेप किया गया है. (सांकेतिक तस्‍वीर)

BF के साथ गई जन्मदिन मनाने हुआ कांड  

Cuttack Case : ओडिशा में महिलाओं के खिलाफ आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रदेश में एक बार फिर से अमानवीय घटना को अंजाम दिया गया है. 19 साल की कॉलेज विद्यार्थी अपने Boyfriend के साथ जन्मदिन मनाने एक कैफे में गई थी. वहां कैफे मालिक के साथ छात्रा के प्रेमी ने ऐसी वारदात कर डाली, जिसका पता चलने पर पुलिस भी हिल गई. इस मामले में कार्रवाई करते हुए स्‍थानीय पुलिस एक नाबालिग सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पीड़िता के साथ कई बार रेप किया गया. इसमें कैफे मालिक के साथ होने की बात भी सामने आई है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने रेप की घटना का वीडियो भी बनाया है।

जानकारी के अनुसार, ओडिशा के कटक जिले में कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा से कई बार रेप करने का मामला सामने आया है. रेप का वीडियो बनाने के आरोप में एक नाबालिग समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता ने कटक के बादामबाड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. युवती ने आरोप लगाया है कि उनके Boyfriend सहित अन्य आरोपियों ने उसके साथ रेप किया. कॉलेज की छात्रा ने दावा किया कि वह दशहरा के दौरान अपना जन्मदिन मनाने के लिए कटक के पुरीघाट में एक कैफे में गई थी. उनके प्रेमी ने कथित तौर पर कैफे मालिक की मदद से वहां उनके कुछ प्राइवेट क्षणों का वीडियो बना लिया।

कटक में ब्‍वॉफ्रेंड के साथ बर्थडे मनाने गई कॉलेज स्‍टूडेंट के साथ रेप किया गया है. (सांकेतिक तस्‍वीर)

BF और अन्य Video दिखाकर ब्‍लैकमेल करते 

कटक के डिप्‍टी पुलिस कमिश्‍नर (DCP) जगमोहन मीणा ने बताया कि उन्होंने युवती को वही प्राइवेट वीडियो दिखाकरब्लैकमेल किया और कई बार उनके साथ रेप किया. उन्होंने बताया कि 4 नवंबर को दर्ज शिकायत के आधार पर पीड़िता के कहने पर Boyfriend, कैफे मालिक, एक लड़के और तीन अन्य को अगले दो दिनों के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया. उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS), आईटी Act और SC/ST एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. DCP ने बताया कि पुलिस ने उनके मोबाइल फोन से वीडियो भी बरामद कर लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए भुवनेश्वर स्थित राज्य फोरेंसिक लैब भेजा गया है।

Join WhatsApp

Join Now