GOLD : जयपुर के ऑफिसर्स ट्रेनिंग स्कूल में काम कर रही पब्लिकेशन अफ़सर के घर 25 अक्टूबर को चोरी हुई. चोर 50 तोला GOLD की ज्वेलरी चुरा ले गए थे. महिला अफसर ने ऐसी तरकीब अपनाई कि चोर 35 तोला सोने के जेवर घर के पीछे लॉन में फेंक गए. पुलिस भी लेडी अफसर के तरीके को जानकर हैरान रह गई. आइये जानते हैं पूरा मामला…अधिक पढ़े
महिला अफ़सर के घर से GOLD चोरी हुआ
GOLD / Jaipur : जयपुर के ऑफिसर्स ट्रेनिंग स्कूल में कार्यरत पब्लिकेशन अफ़सर के घर से 25 अक्टूबर को चोरी हो गई थी. चोर 50 तोला सोने की ज्वेलरी चुरा ले गए थे. पीड़ित महिला अफ़सर ने ऐसा तरीका अपनाया कि चोर भी डर गए और 15 दिन बाद 35 तोला सोने के जेवर घर के पीछे लॉन में फेंक गए. पब्लिकेशन ऑफिसर डॉ. अमृत कौर 15 दिन पहले घर से बाहर किसी काम के सिलसिले में गई हुई थीं. दोपहर में जब वह घर लौटीं, तो देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ है. महिला अधिकारी समझ गईं कि उनके घर पर धावा बोली है. उन्होंने घर की अलमारी खुली हुई मिली और 50 तोला GOLD की ज्वेलरी गायब मिली. 50 हजार रुपये की नकदी भी चोर ले गए थे. उन्होंने गांधी नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
महिला अफ़सर ने ऐसी कौनसी तरकीब अपनाई की सोना दे गए ?
पुलिस ने जांच शुरू की और शक के आधार पर OTS (ऑफिसर्स ट्रेनिंग स्कूल) में काम करने वाले 3 सफाईकर्मियों को हिरासत में लिया. पीड़िता अमृत कौर भी थाने पहुंचीं. उन्होंने चोरों को डराने के नया पैंतरा अपनाया. उन्होंने कहा कि वह तंत्र-मंत्र से जान चुकी है कि चोर कौन है. उन्होंने यह भी दावा किया कि वह चोर का चेहरा जानती है. अमृत कौर की बातें सुनकर तीनों लोग काफी डर गए. इसी बीच, पुलिस ने तीनों को छोड़ दिया. अगले दिन 10 नवंबर को सुबह अमृत कौर को घर के गार्डन में एक पर्स मिला. जब उन्होंने पर्स खोला तो उसमें 35 तोला सोने की ज्वेलरी मिली।
महिला के सफ़ाई कर्मियों के शामिल होने की आंशका
गांधीनगर CI राजकुमार ने बताया कि शनिवार को तीन सफाई कर्मचारियों से देर रात तक पूछताछ की गई थी. रविवार सुबह सूचना मिली कि अमृत कौर को 9 बजे के आसपास गार्डेन में पर्स मिला, जिसमें करीब 35 तोला सोने के जेवर थे. सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पर्स में सोने-चांदी के जेवर मिले जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है. अब तीनों सफाईकर्मियों से दोबारा पूछताछ की जाएगी।
पब्लिकेशन ऑफिसर अमृत कौर ने बताया कि घर का मेन गेट की चाबी उन्होंने स्टाफ के ही परिचित को दी थीं. 25 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे जब मैं घर पहुंची तो पाया कि घर में चोरी हुई है. घर के पिछले दरवाजे की जाली को अंदर से काटा गया था. पुलिस ने जिन सफाईकर्मियों को हिरासत में लिया वो ठेकेदार के कर्मचारी हैं।
6 thoughts on “GOLD : महिला अफसर के घर हुई चोरी, अपनाई ऐसी तरकीब, 15 दिन बाद 35 तोला सोना लौटा गए चोर…जाने पूरी खबर”
Comments are closed.