RAJASTHAN : टोंक जिले के देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की ओर से एसडीएम को थप्पड़ मारने से जुड़े मामले में बवाल मच गया है। नरेश मीणा की गिरफ्तारी की मांग को ले कर समर्थक उग्र हो गए। पुलिस कार्रवाई के बाद समरावता गांव में हालात बिगड़ गए। समरावता में नरेश मीणा के धरनास्थल पर लाठीचार्ज और पत्थरबाजी का मामला सामने आया है।
तनाव पूर्ण हालात को देखते हुए नरेश मीणा ने एक्स पर लिखा- मैं ठीक हूं। ना डरे थे और ना डरेंगे। आगे की रणनीति बना दी जाएगी। दूसरी तरफ कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने इस संबंध में डीजीपी, आईजी, पुलिस अधीक्षक टोंक और जिला कलेक्टर से बात की है। पूरा मामला संज्ञान में है। आप साथियों से निवेदन है कि कृपया शांति बनाए रखें। कानून हाथ में ना लें।
वहीं खबर है कि राजस्थान में एसडीएम को थप्पड़ मारने वाला नरेश मीणा पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया है। नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद जम कर बवाल हुआ था। उस के समर्थकों ने पुलिस की दो गाड़ियों को फूंक दिया और फिर पुलिसकर्मियों के साथ उनकी झड़प हुई।
जाने पूरा मामला क्या है…
RAJASTHAN के टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट पर हो रहे उपचुनाव के दौरान कांग्रेस के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने मालपुरा के एसडीएम अमित कुमार चौधरी को थप्पड़ मार दिया। नरेश मीणा लगातार चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहे थे कि ईवीएम मशीन पर उन का चुनाव चिह्न ठीक से नजर नहीं आ रहा था और वह हल्का दिखाई दे रहा है। इस मुद्दे को लेकर दोनों के बीच तीखी कहासुनी हुई, जिस के बाद नरेश मीणा ने अपना आपा खो दिया और एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया। इसी मामले को ले कर धरने पर बैठे नरेश मीणा की मांग थी कि कलक्टर मौके पर आएं और उन की मांगों को सुन किसी तरह का आश्वासन दें।
बताया जा रहा है कि धरने पर बैठे नरेश मीणा के समर्थकों के लिए भोजन और गद्दों से भरी पिकअप को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो नरेश मीणा भड़क उठे। इस दौरान वो एसपी सांगवान से उलझ गए। ऐसे में जब पुलिसकर्मियों ने नरेश मीणा को पकड़ने की कोशिश की तो उन के समर्थकों ने बवाल कर दिया। समर्थकों के बीच नरेश मीणा को वहां से बच निकले, लेकिन उस के बाद पथराव आगजनी से हालात पूरी तरह बिगड़ गए।
पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागने शुरू कर दिए। इस बीच नरेश मीणा के समर्थकों ने गांव में रखे सूखे चारे के ढेरों में आग लगाए जाने के अलावा पुलिस के दो वाहनों, एक अन्य गाड़ी और करीब 10 बाइकों को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान पुलिस को घेरकर किए गए पथराव में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
&
3 thoughts on “RAJASTHAN : उपचुनाव के निर्दलीय उम्मीदवार ने जड़ा एसडीएम को थप्पड़, पुलिस की कारवाही से उग्र भीड़ ने की पत्थरबाजी”
Comments are closed.