UP : स्टेशन पर चमचमाती बोरियां देख RPF कर्मियों को आया ग़ुस्सा.जब आरपीएफ ने आसपास खड़े यात्रियों से पूछताछ की तो किसी ने भी हक नहीं जताया. इसके बाद समझ RPF को शंका हुई तो बोरिया खुलवाई गई और निकला अवैध तस्करी का माल..आइए जानते है पूरा मामला…अधिक पढ़े
UP में महाकुंभ की सुरक्षा के तहत मिली अवैध शराब
UP : RPF प्रयागराज रेलवे स्टेशन में कुंभ की तैयारियों के समझते हुए सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने में जुटे थे. उसी दौरान रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफार्म पर कुछ चमचमाती हुईं बोरियां पड़ी मिलीं. RPF कर्मियों को लगा कि किसी यात्री की होंगी. और वे आगे निकल गए. दो घंटे बाद लौटकर वहीं आए तो भी बोरियां वहीं की वहीं पड़ी थीं. यह देख आरपीएसफ कर्मियों को ग़ुस्सा आया और. उन्होंने आसपास खड़े यात्रियों से पूछताछ की तो किसी ने भी हक नहीं जताया. इसके बाद समझ में आ गया कि कुछ ग़लत है, तत्काल इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई और बोरियों को खुलवाया गया. तो अंदर का सामान देखकर उनके होश उड़ गए. तत्काल जरूरी कार्रवाई की गयी।
उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल, जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल (RPF) यात्रियों की बेहतर और सुरक्षित यात्रा के लिए लगातार अभियान चलाती रहती है. इसी के तहत रेलवे सुरक्षा बल राजकीय रेलवे पुलिस के साथ ट्रेनों के माध्यम से शराब की तस्करी व अन्य अपराधों रोकने के लिए अभियान चला रखा था।
GRP और RPF के मिशन के दौरान हुई करवाई
रेलवे सुरक्षा बलों को प्रयागराज junction के प्लेटफार्म संख्या 4/5 के हावड़ा पर 3 संदिग्ध बोरिया दिखाई दीं. ये बोरियां नई दिख रही थीं. संदिग्ध बोरियों के बारे में आसपास के यात्रियों से पूछताछ की गयी, किसी ने भी अपनी नहीं बताई. इसके बाद बोरियो को खोलकर देखा गया. अंदर का सामान देखकर GRP और RPF के जवान हैरान रह गए. बोरियों से भारी मात्रा में ऑफिसर चॉइस शराब मिली. जो तस्करी कर ले जाई जा रही थीं।
(प्रतीतात्मक फ़ोटो )
शराब को जप्त कर तीनों बोरियो को राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) को सौंप दिया. बरामद की गयी शराब की अनुमानित कीमत 35000 रुपये है. प्रयागराज डिवीजन में RPF ने मौजूदा वित्तीय वर्ष शराब तस्करी के 24 मामले दर्ज कर 7,72,010 रुपये की शराब जब्त की है.
1 thought on “UP : स्टेशन पर लावारिस पड़ी थीं चमचमाती बोरियां, देखकर RPF ने खुलवाया तो सामान देख फटी रह गयी आंखें…पढ़े पूरी खबर”
Comments are closed.