Suitcase News : UP के हापुड़ से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां सड़क किनारे यानी हाईवे के पास एक संदिग्ध Suitcase पड़ा हुआ था. पुलिस को स्थानीय लोगों ने लाल रंग का लावारिस सूटकेस पड़ा होने की सूचना दी. पुलिस की टीम दल बल के साथ जांच की लिए पहुंची, और जैसे बैग खोला तो सब घबरा गए. बैग के भीतर एक महिला का शव भरा हुआ था. उसके कुछ कपड़े भी मिले हैं. हालांकि अब तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है. मामले की जांच की जा रही है।
देश की राजधानी से जुड़े हापुड़ में Suitcase में मिला महिला शव
देश की राजधानी दिल्ली से महज 50 किलोमीटर दूर हापुड़ में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है. हापुड़ के कोतवाली इलाके के नेशनल Highway 9 के किनारे शनिवार को लाल रंग के Suitcase के अंदर एक महिला का शव मिला. सूचना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे इसके बाद सूटकेस को खोला तो उसके अंदर महिला की लाश बरामद हुई. महिला की लाश के साथ कुछ कपड़े भी बरामद हुए हैं वहीं Suitcase में एक रस्सी बंधी हुई थी।
Suitcase बंद शव पर रस्सी और चोट के निशान
ऐसा माना जा रहा है कि महिला की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई है और उसके शव को Suitcase में लाकर रस्सी के सहारे यहां फेंक दिया गया है. शुरुआती जांच में सामने आया कि, महिला की उम्र करीब 30 साल है. महिला शादीशुदा लग रही है. उसके शरीर पर चोट के भी निशान हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला की पहचान नहीं हो पाई है, पुलिस महिला की पहचान के लिए प्रयास कर रही है।
बताया जा रहा है कि, यहां के राहगीर वाले लोगों ने जब सड़क किनारे झाड़ियों के पास Suitcase पड़ा देखा तो हैरान रह गए. फिर इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस की टीम ने सूटकेस खोला तो उसके भीतर एक महिला की रस्सी से बंधी हुई लाश मिली है. आशंका है कि गाड़ी से किसी अन्य शहर से यह शव को ठिकाने लगाया गया है. पुलिस ने हत्या समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
3 thoughts on “Suitcase News : सड़क किनारे पड़ा था लाल रंग का सूटकेस, घबराती पुलिस ने देखा, खोलते ही छूटा पसीना, सूटकेस के अंदर…पढ़े पूरी खबर”
Comments are closed.