Rajasthan : 11 करोड़ की हेरोइन और लाखों रुपये की अफीम पकड़ी, बीकानेर पुलिस ने तोड़ी ड्रग्स माफिया की कमर…पढ़े पूरी खबर

rajasthan bikaner

Rajasthan : बीकानेर पुलिस ने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर इलाके में फैले ड्रग्स माफिया के नेटवर्क को बड़ी और बुरी चोट देते हुए तीन बड़ी कार्रवाइयां की है. पुलिस ने इन कार्रवाइयों में करीब 11 करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन और लाखों रुपये की अफीम बरामद कर पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है…आइए जानते है पूरा मामला.

राजस्थान-बीकानेर में ड्रोन से पाकिस्तान से पहुंचाई हेरोइन, दुबई से 11 करोड़ का हवाला के जरिए लेनदेन - Janmorchaबीकानेर पुलिस ने एक के बाद एक तीन बड़ी कार्रवाइयां की है.(Image : पकड़े गए 5 आरोपी )

Rajasthan में नशे जुड़ी बड़ी करवाई की गई 

Rajasthan :  बीकानेर पुलिस ने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से जुड़े इलाके में ड्रग्स माफिया के खिलाफ ताबड़तोड़ एक के बाद एक तीन कार्रवाई करते हुए करीब 11 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत की हेरोइन बरामद की है. वहीं लगभग 12 से 13 लाख रुपये कीमत की अफीम बरामद कर जब्त की है. बीकानेर पुलिस ने 2 दिन में 3 अलग-अलग कार्रवाइयां कर ड्रग्स माफिया की कमर तोड़ने का प्रयास किया है. इनमें हेरोइन से जुड़ी दोनों कार्रवाई खाजूवाला इलाके में की गई है. जबकि अफीम पकड़ने की कार्रवाई छतरगढ़ थाना इलाके में की गई है. इन कार्रवाइयों में पांच बड़े तस्करों को दबोचा गया है।

बीकानेर पुलिस का ड्रग्स माफिया के खिलाफ एक्शन, 2 दिन में 11 करोड़ की हेरोइन जब्त | Bikaner police took big action against drug mafia, seized heroin worth 11 crores | Patrika News

इन तीनों कार्रवाइयों में 5 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इन कार्रवाइयों को खाजूवाला और छतरगढ़ थाना पुलिस तथा SP तथा IG की स्पेशल टीम ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया है. पुलिस के अनुसार खाजूवाला इलाके में रविवार को एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 980 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है. इसकी कीमत करीब 6 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. पुलिस ने इस मामले में 10BD निवासी हरजिंदर सिंह को गिरफ्तार किया है।

2 तस्करों से 820 ग्राम हेरोइन जब्त की गई 

पुलिस ने यह कार्रवाई एक दिन पहले शनिवार को पकड़े गए तस्करों से मिले इनपुट के आधार पर की है. पुलिस ने शनिवार को खाजूवाला थाना इलाके में ही बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया था. उन तस्करों से 820 GM हेरोइन जब्त की गई थी. जब्त की गई इस हेरोइन की कीमत करीब 5 करोड़ रुपये से ज्यादा थी. उसके बाद हेरोइन तस्करों से हुई पूछताछ में पुलिस को ड्रग्स माफिया से जुड़े और इनपुट मिले. उनके आधार पर पुलिस रविवार को 10BD गांव में दबिश देकर हेरोइन की दूसरी बड़ी खेप पकड़ी गई है।

Bikaner : Heroin Transported From Across The Border Through Drone, Shocking Revelations During Interrogation - Amar Ujala Hindi News Live - Bikaner News :ड्रोन के जरिये सीमा पार से पहुंचाई 11 करोड़ की हेरोइन, पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे

 तस्करों से 5 किलो 200 ग्राम अफीम बरामद

न दोनों बड़ी कार्रवाइयों के बीच टीमों ने शनिवार को छतरगढ़ इलाके के मोतीगढ़ करणी माता के मंदिर के पास एक कार को रुकवाकर तलाशी ली थी. उस कार से 5 किलो 200 ग्राम अफीम बरामद हुई. पुलिस ने कार को जब्त कर उसमें सवार आरोपी अशोक कुमार और राजू राम को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी बाड़मेर के धोनीमन्ना के रहने वाले हैं. वे दोनों अनूपगढ़ में अफीम की सप्लाई देने जा रहे थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।

Join WhatsApp

Join Now

2 thoughts on “Rajasthan : 11 करोड़ की हेरोइन और लाखों रुपये की अफीम पकड़ी, बीकानेर पुलिस ने तोड़ी ड्रग्स माफिया की कमर…पढ़े पूरी खबर”

Comments are closed.