Bihar : शेखपुरा पुलिस ने चौंकाने वाले मामले का खुलासा किया है. शेखपुरा पुलिस ने महिला के घर में तलाशी लेने पहुंची तभी उसे घर के किचन अंदर एक तहखाना मिला, जिसे देख हर किसी के होश उड़ गए. आइए जानते हैं पूरा मामला…अधिक पढ़े.
Bihar में महिला के घर रात-दिन लगी रहती लड़कों की भिड़
खुलासा : बिहार के शेखपुरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला के घर के बाहर दिन-रात लड़कों की भीड़ लगी रहती थी. वह महिला रिहायशी मकान में रहती थी और रईसी वाली ज़िंदगी जीती थी. उसका घर समाहरणालय के सामने सतविघी मोहल्ला स्थित है. महिला पर शक होने पर पुलिस उसके घर में छापामारी करने पहुंचती है. मकान में तलाशी के दौरान पुलिस को किचन के अंदर एक तहखाना दिखता है, जिसे देख पुलिस के होश उड़ जाते हैं. दरअसल, किचन के अंदर बने तहखाने में पुलिस को भारी मात्रा में विदेशी शराब मिलती है।
(Image credit : times of india)
पुलिस की जानकारी के मुताबिक, उत्पाद विभाग टीम को गुप्त सूचना मिली कि बड़े पैमाने पर विदेशी शराब की बिक्री की जा रही है. जिसके बाद उतपाद विभाग की टीम पुलिस के साथ घर में छापेमारी कर शराब बरामद करती है साथ ही काजल नामक महिला को हिरासत में लेती है. उत्पाद विभाग के अधीक्षक ने बताया कि सतबीगही के एक मकान में किचन के अंदर तहखाना बनाया गया है, जिसमें विदेशी शराब छिपाकर रखी गई है।
पुलिस की मी गुप्त सूचना के आधार पर की गई करवाई
पुलिस की गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में विदेशी शराब की बोतलें काफी बड़ी संख्या में बरामद की गई हैं. शराब कारोबारी काजल कुमारी को को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं महिला की पति फरार हो गया है. उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि विदेशी शराब की बिक्री करने में घर की महिला का भी योगदान है, इसलिए उसे गिरफ्तार किया गया है।
प्रकाश कुमार अधीक्षक उत्पाद विभाग शेखपुरा ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि कल रात में मुखबिर से सूचना मिली कि सदविही मोहल्ला में रंजन कुमार के घर में गुप्त तरीके से विदेशी शराब रखी जाती है, तलाशी करने पर शराब बरामद की जा सकती है. सूचना मिलते ही पुलिस दौड़कर छापामारी करने के लिए पहुंची. घर के अंदर एक महिला मौजूद थी. जिसका नाम काजल कुमारी है. पूरे घर की छानबीन करने पर कुछ नहीं मिला. तभी पुलिस को किचन के अंदर गई जहाँ पुलिस टीम को एक तहख़ाने में बड़ी मात्रा में विदेशी शराब मिली।
5 thoughts on “Bihar : महिला के किचन में मिला तहखाना, पुलिस बोली- तलाशी तो लेनी होगी, अंदर देख अफसरों की आँखे खुली रह गई…पढ़े पूरी खबर”
Comments are closed.