उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में थाना डीबाई कोतवाली क्षेत्र के एक गांव जलालपुर में शीशपाल नामक एक युवक की हत्या कर दी गई थी जलालपुर में बीते 7 नवंबर को ईंट के भट्टे के पास शीशपाल की हत्या की गई थी पुलिस ने इस मामले में शीशपाल के हत्या के आरोपी उसके चाचा और तीन अन्य शूटरों को गिरफ्तार किया है जिसमें शूटर ने अपनी बीवी का फोटो Whatsapp की DP पर लगा रखा था जिसके माध्यम से शीशपाल वह फोटो देखकर बावला सा हो गया एवं उसके प्रेम में मिलने पहुंचा इस बात का फायदा उठाकर शूटरो ने और उसके चाचा ने मिलकर हत्या कर दी वजह का खुलासा तब किया गया जब चाचा और तीन अन्य शूटरों को हिरासत में लिया गया पुलिस भी दंग है कि मामला किस तरह अंजाम दिया गया।
चाचा ही बना हत्यारा दी भतीजे के नाम की सुपारी
लोकेश नमक शूटर ने बीते 7 नवंबर को एक लड़की बनकर शीशपाल को व्हाट्सएप के ज़रिए से संपर्क किया एवं उसके साथ कई बार बात की गई फिर उसे ईंट के भट्टे पर आमंत्रित कर हत्या कर दी गई यूपी पुलिस ने पुलिस ने हत्यारे तीन शूटरों समेत उसके चाचा को गिरफ्तार कर लिया है पूरे मामले में जानकारी देते हुए बुलंदशहर के SSP श्लोक कुमार ने बताया कि थाना डीबाई टीम ने देहात के साथ मिलकर शीशपाल हत्याकांड का खुलासा किया है इसमें उसके चाचा रामेश्वर को मुख्य आरोपी के तौर पर बताया गया जिसने 2 लाख की सुपारी में तीन शूटरों को भाड़े पर लेकर अपने भतीजे की हत्या करवाई है आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
भतीजे ने नशे की हालत में चचेरी बहन को ग़लत नियत से पकड़ा
उत्तर प्रदेश बुलंदशहर में थाना कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गांव में एक शीशपाल नामक युवक की हत्या की गई थी जिस मामले में पुलिस ने उसके आरोपी चाचा अन्य 3 शूटरों को गिरफ्तार किया है बीते दिनों शीशपाल की हत्या जलालपुर गांव में एक ईंट के भट्टे के पास की गई थी पुलिस ने इस मामले मंगलवार में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उसके चाचा ने ही ₹2 लाख की सुपारी देकर 3 शूटरों को भाड़े पर लिया एवं उसकी हत्या कराई थाना डीबाई कोतवाली पुलिस और सहयोगी टीम देहात में मृतक के चाचा रामेश्वर सहित हत्यारे शूटर पुष्पेंद्र, शैलेंद्र, विवेक को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस के द्वारा बताया गया कि मृतक शीशपाल ने नशे की हालत में अपनी चाचा की लड़की को गलत नीयत से पकड़ लिया था जिससे चाचा रामेश्वर ने शीशपाल की जमकर पिटाई भी की थी इसके बाद से ही चाचा नाराज चल रहा था जिस कारण उसने शीशपाल को मारने की योजना बनाई और ₹2 लाख में सुपारी देकर तीन शूटरों को भाड़े पर लेकर शीशपाल की हत्या करवा दी।
शूटर ने अपनी बीवी की फ़ोटो लगाकर युवक को किया मोहित
बुलंदशहर SSP श्लोक कुमार ने बताया कि कि बीते दिनो को जलालपुर गांव में ईंट के भट्टे के पास एक युवक का शव मिला था जिस दौरान उसकी तहकीकात की गई तो उसकी पहचान शीशपाल नामक एक युवक के रूप में हुई जो एक सेल्समेन था पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए डीबाई थाना और देहात टीम को काम पर लगाया था चारों लोगों लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया मृतक शीशपाल के चाचा और अन्य तीन शूटर की मदद से हत्या की गई थी पुलिस की शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि मृतक अपने घर वालों से झगड़ा करता था और बदतमीज़ तरीके से रहता था एक बार मृतक ने अपनी चाची की बहन के साथ गलत नीयत से छेड़छाड़ कर दी जिससे उसका चाचा नाराज होकर अलीगढ़ से शूटर ले आया और भतीजे की हत्या करवा दी।
SSP ने आगे बताया कि बीते गरीब 1 साल से उसके चाचा द्वारा उसकी हत्या की रंजिश की जा रही थी जिसमें वह पहले से सूत्रों को ₹1 लाख का भुगतान कर चुका था ₹40 हज़ार के बाकी बाद में दिए गए एक शूटर ने अपने पत्नी का फोटो व्हाट्सएप पर डीपी पर लगाया जिससे शीशपाल को आकर्षित कर उसे ईंट के भट्टे की ओर बुलाया गया जहां उसकी हत्या को अंजाम दिया गया जब मृतक ईंट के भट्टे पास पहुंचा तो शूटर्स ने चुन्नी गले में डालकर उसकी हत्या कर दी।
3 thoughts on “महिला की फोटो पर बावला हुआ युवक, इशारा मिलते ही हुआ घर से रवाना, फिर जो हुआ पुलिस भी रह गई हैरान…पढ़े पूरी खबर”
Comments are closed.