Vastu Shastra : अगर खुद का भला चाहिए तो जल्दी बंद करें ये 5 गलती, दरिद्रता आने से दूर रहेगी, पूरे जीवनभर धन की कमी नहीं होगी…जाने पूरी जानकारी

vastu shastra image

Vastu Shastra : वास्तु और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बताया गया कि हमारी रोज़मर्रा की आदतें और घर का माहौल सुख समृद्धि शांति पर बहुत प्रभाव डालता है कुछ गलत आदतें न केवल नकारात्मक ऊर्जा बल्कि धन की कमी का भी कारण बन सकती है उन आदतों के बारे में जो आपको जल्दी छोड़नी चाहिए आइए जानते है…अधिक पढ़े

भारतीय वैदिक शास्त्र और सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र का एक अलग ही विशेष महत्व है जिसमें व्यक्ति के सामान्य से सामाजिक आदतों एवं व्यवहार से जुड़ी सारी बातों का लेखा-जोखा मिलता है जो व्यक्ति की उन्नति से जुड़ी हुई सारी गलतियां प्रदर्शित करता है इसलिए अच्छी आदतों को व्यवहार में लाना होता है गलत आदतों को छोड़ना होता है क्योंकि आम आदमी में कुछ ऐसी आदतें होती है जो परिवार में वास्तु दोष उत्पन्न करती है जैसे कि बिस्तर पर बैठकर खाना खाना ऐसा करने से माना जाता है कि लक्ष्मी माता और देवी अन्नपूर्णा की कृपा से व्यक्ति अलग रहता है साथ ही जीवन भर धन की कमी से जूझता है आखिर अब सवाल है कि हमें कौन सी आदतें अपने जीवन में रखनी चाहिए और बदलनी चाहिए गलत आदतों से जीवन में क्या प्रभाव पड़ता है इसके बारे में तूफानी खबर आपको ज्योति आचार्य ऋषिकांत शास्त्री द्वारा बताई गई विधि बताएगा।

जल्द से जल्द बंद करें वास्तु के ये 5 काम

1.चारपाई या बिस्तर पर भजन कभी ना करें

ज्योतिष आचार्य शास्त्री जी के अनुसार कई लोग बिस्तर या चारपाई पर बैठकर भोजन करने की आदत होती है और ऐसी आदतों से घर में वास्तु दोष उत्पन्न होता है जिस व्यक्ति के जीवन में नकारात्मकता का प्रभाव पड़ता है और परिवार में सुख शांति समृद्धि पर भी असर पड़ता है क्योंकि बिस्तर सोने का स्थान है और भोजन अन्नपूर्णा माता का प्रतीक है।

2.सूर्य अस्त होने के बाद ना करें पैसों का लेन

पुराने वैदिक शास्त्रों में कहा गया है कि सूर्यास्त होने के बाद किसी भी व्यक्ति को रुपये-पैसे उधर ना दे और ना ही ले अगर ऐसा करते हैं तो आप पर कर्ज का भार बढ़ेगा धन ऋणी का प्रभाव बनता है अगर आप रात के समय रूपों का लेनदेन करते हैं तो आपका नुकसान हो सकता है।

3.रात में कपड़े धोना नहीं चाहिए

वास्तु शास्त्र में बताया गया की रात के समय कपड़े धोने नहीं चाहिए यदि लोग रात में कपड़े धोते हैं तो उनके अंदर नकारात्मकता का प्रभाव बढ़ता है रात के समय नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव अधिक होता है इसलिए हमेशा ऐसा करने से बच्चे और इस गलत आदत से घर की सुख शांति समृद्धि और व्यक्ति की उन्नति पर प्रभाव पड़ता है।

4.रात में रसोई में बर्तन नहीं छोड़ना

रात में खाना खाने के बाद कभी भी बर्तन ना छोड़े घर में धन-धान्य की कमी होने लगती है ऐसा करने से क्योंकि बर्तन और रसोई को गंदा छोड़ने से माता अन्नपूर्णा नाराज होती है इससे बचने हेतु रात में भोजन के बाद रसोई और बर्तन को साफ करके सोना चाहिए।

5.रात के समय झाड़ू ना लगे

झाड़ू को माता लक्ष्मी जी का प्रतीक माना जाता है सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू लगाना वर्जित होता है फिर भी कई लोग जानकारी के अभाव में या अपनी पुरानी आदतों के कारण रात्रि के समय घर में झाड़ू लगाते हैं जिससे माता लक्ष्मी नाराज होती है और आपके धन संपत्ति का नकारात्मक प्रभाव होता है घर में दरिद्रता का वास होता है।

Vastu Shastra : वास्तु शास्त्र के अनुसार व्यक्ति को अपनी आदतों और व्यवहार से जुड़ी सारी बातों का ध्यान रखा गया है जिसमें व्यक्ति की उन्नति, समृद्धि से जुड़ी हुई अच्छी आदतों को अपने जीवन और व्यवहार में लाना और गलत आदतों को त्यागना चाहिए जिससे उसकी उन्नति हो और वह फले-फूले है आदतों से व्यक्ति दरिद्र होता है ।

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “Vastu Shastra : अगर खुद का भला चाहिए तो जल्दी बंद करें ये 5 गलती, दरिद्रता आने से दूर रहेगी, पूरे जीवनभर धन की कमी नहीं होगी…जाने पूरी जानकारी”

Comments are closed.