Cyber Fraud : तेलंगाना में कर रहे थे मौज, करोड़ों में रखा था कैश , आ गई गोरखपुर पुलिस तो उड़ गए होश…पढ़े पूरी खबर

Cyber Fraud

Cyber Fraud : शातिर जलबाज़ो ने 9 प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक अमर तुलसियान का Whatsaap अकाउंट क्लोन किया और फिर खुद को तुलसियान के रूप में प्रदर्शित कर GM को मैसेज कर 2.70 करोड़ रुपए ट्रांसफर करने को कहा और कहा कि यह नए नंबर है इसलिए जल्दी कर दीजिए..आइए जानते है पूरा मामला क्या है…पढ़े पूरी खबर

तेलंगाना से गिरफ़्तार Cyber अपराधी 

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पुलिस ने 9 प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक से 2.70 करोड़ की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने साइबर अपराधियों को तेलगाना से गिरफ्तार किया है SSP  प्रो सेल ने बताया कि आरोपी खुद को फर्म का मालिक बताकर एक फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाया और GM से मोटी रकम अपने बैंक खातों में ट्रांसफर करवा ली पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति जगतियाल जिले गोलापल्ली के मेटपल्ली रामेशओफ दतनूर चिलवाकुदुर और तेलंगाना के जगतियाल जिले के पुचामावाडा के अल्लें सत्यम है पुलिस ने बताया कि अपराध में शामिल दो मोबाइलों को भी बरामद कर लिया गया।

साइबर अपराधियों नाइन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक अमर तुलसियान का Whatsapp अकाउंट Clone किया और खुद के फोन से कंपनी के महाप्रबंधक को कॉल करके तुलसियान बनकर जीएम रमेश कुमार को तुरंत 2.70 करोड रुपए ट्रांसफर करने के लिए राजी कर लिया 90 लाख रुपए ट्रांसफर किया उसके बाद 1.80 करोड रुपए ट्रांसफर किया SP ने एक बयान में बताया जब तुलसियान से संपर्क किया गया तो धोखाधड़ी का खुलासा हुआ।

पुलिस ने Cyber Crime की गंभीर जाँच

पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए SP क्राइम सुधीर जयसवाल के नेतृत्व में एक साइबर टीम को समर्पित रूप से जांच शुरू करने को आदेश दिए Cyber अपराधियों की लोकेशन पता करने हेतु टीम ने मोबाइल ट्रेस करते हुए तेलंगाना पहुंच गए जहां से साइबर टीम ने आरोपियों को तेलगाना में गिरफ्तार किया और पुलिस ने एक बैंक खाते में 45 लाख रुपए ज़ब्त करने में भी कामयाबी हासिल की बची शेष राशि की वसूली की जा रही है।

Join WhatsApp

Join Now