Illegal Weapons : काली Scorpio में जा रहा था थानेदार का बेटा, जैसे ही पुलिस ने तलाशी फिर मिला एक खतरनाक जखीरा पुलिस हुई हैरान…पढ़े पूरी खबर

a man in black scorpio arrested with illegal weapons

Illegal Weapons : मथुरा में तैनात थानेदार राकेश सिंह का बेटा रोहन सिंह काली Scorpio कार में सवार होकर जा रहा था तभी रास्ते में STF की टीम ने कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में अचानक घेराबंदी करके तलाशी करते हुए गाड़ी रूकवाई जिसमें रोहन ने पिता को थानेदार बताते हुए रौब जताने की कोशिश की परंतु STF की टीम ने बिना किसी दबाव के और रोहन की एक बात न सुनते हुए तलाशी ली तलाशी में जो एक जखीरा मिला उसे STF की टीम के होश उड़ गए..आइए जानते है पूरा मामला क्या है…अधिक पढ़े.

हथियार तस्करी गैंग चलाने वाला थानेदार का बेटा 

उत्तर प्रदेश के पश्चिम में हथियारों की तस्करी का गैंग चलने वाला एक थानेदार का बेटा निकला UP STF की टीम ने रोहन सिंह को गिरफ्तार किया है जिसके पिता मथुरा पुलिस में थानेदार के पद पर तैनात है आरोपी रोहन के पास से Illegal Weapons का जखीरा बरामद किया गया है जिसमें आरोपी के पास से 12 बोर की 17 डबल बैरल बंदूक और 700 जिंदा कारतूस बरामद किए गए UP STF टीम के अनुसार उनको मुखबिर के द्वारा एक जानकारी मिली जिसमें बताया गया कि एक अंतर राज्य अवैध हथियारों का गिरोह मेरठ क्षेत्र में Illegal Weapons के साथ एक काले रंग की Scorpio गाड़ी में बाईपास से खिरवा रोड पर लगभग 4 किलोमीटर आगे रोड पर खड़े होकर गाड़ी में किसी साथी जन का इंतजार कर रहा है।

आरोपी रोहन STF टीम के सामने रोने और भीख माँगने लगा 

जब STF की टीम ने रोहन को पकड़ा था तो रोहन एसटीएफ टीम से बोला कि Sir मुझे आप छोड़ दीजिए मेरी 15 दिन बाद शादी है अगर किसी को पता चल गया कि मैं जेल गया हूं तो बहुत बदनामी होगी और मेरी शादी टूट जाएगी परंतु UP STF टीम ने एक न सुनते हुए रोहन को गिरफ्तार कर लिया है

गिरफ्तार किए गए आरोपी रोहन सिंह ने बताया कि ये लोग Illegal Weapons और कारतूस मराठा गन हाउस अटारी रोड जिला अमृतसर पंजाब से 40 से ₹50,000 रुपए में खरीद कर लाते थे जिसमें ₹100 रुपए प्रति कारतूस लाते हैं  इन बंदूको  को ये लोग 80,000 से ₹1 लाख में बेचते और कारतूस को 200 से 250 रुपए में बेचते हैं आरोपी ने आगे बताया कि मराठा गन हाउस का मालिक इन्हें यह हथियारों का ज़ख़ीरा और कारतूस किसी और अन्य व्यक्ति के नाम पर फ़र्ज़ी रसीद और दस्तावेजों पर काट कर देता है आगे पूछताछ में सामने आया कि अनिल बालियान नाम के व्यक्ति को देते हैं अनिल बालियान पुराना हथियारों का तस्कर है जिसे पूर्व में जनपद शामली पुलिस ने पकड़ा था और उससे AK-47 राइफल बरामद की गई थी गिरफ्तार किए गए आरोपी रोहन के खिलाफ थाना कंकरखेड़ा में मुकदमा दर्ज किया गया है और स्थानीय पुलिस आगे की ओर जांच की कर रही है।

ज्यादा पैसे के चक्कर में Illegal Weapons की तस्करी करने लगा

गिरफ्तार किए गए आरोपी रोहन सिंह ने बताया कि वह ठेकेदारी के साथ Illegal Weapons तस्करी करता है उसके पिता राकेश सिंह मथुरा पुलिस में थानेदार पद पर नियुक्त वह मूल रूप से बागपत के बड़ौत के रहने वाला है रोहन सिंह ने पोस्ट ग्रेजुएशन की है उसके बाद उसने थानेदार परीक्षा की तैयारी भी की थी लेकिन उसे कोई सफलता नहीं मिली इसके बाद वह ठेकेदारी करने लगा इस दौरान उसकी मुलाकात हथियारों के मशहूर तस्कर अनिल बालियान से हुई रोहन को अधिक पैसे कमाने थे इसलिए उसने Illegal Weapons की तस्करी चालू कर दी और हथियारों के तस्कर गिरोह से जुड़ गया रोहन का काम ग्राहक खोजना और सौदा तय करके हथियारों की सप्लाई करना था।

सूचना मिलने पर दी दबिश और पकड़े Illegal Weapons 

सूचना मिलने पर तुरंत उत्तर प्रदेश STF की टीम बताए गये स्थान पर पहुंच गई और छापेमारी की जिसमें गाड़ी में सवार व्यक्ति ने STF की टीम पर कई राउंड फायर किए परंतु गनीमत रही की एसटीएफ टीम के किसी भी सदस्य को कोई हानि न हुई और उसके बाद UP STF टीम ने उस व्यक्ति को गाड़ी से गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए व्यक्ति का नाम पूछताछ में रोहन सिंह सामने आया जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी के अंदर से 12 बोर की 17 बंदूक़ और 315 के ज़िंदा कारतूस के 35 डिब्बे मिले जिसमें 700 कारतूस रखे हुए बरामद कर लिए गए।

Join WhatsApp

Join Now

5 thoughts on “Illegal Weapons : काली Scorpio में जा रहा था थानेदार का बेटा, जैसे ही पुलिस ने तलाशी फिर मिला एक खतरनाक जखीरा पुलिस हुई हैरान…पढ़े पूरी खबर”

Comments are closed.