Udaipur Rajparivar Controversy : मेवाड़ के पूर्व राज परिवार में क्यों हुआ विवाद, सड़क पर कैसे हंगामा और पथराव, कलेक्टर ने कुर्क की जगह रिसीवर नियुक्त…पढ़े पूरी खबर

Udaipur Rajparivar controversy

Udaipur Rajparivar Controversy : विश्वराज सिंह मेवाड़ की पगड़ी-दस्तूर की रस्म के बाद सिटी पैलेस से के धोणी स्थल पर जाने का कार्यक्रम तय किया गया इसी जगह से विवाद शुरू हुआ वर्तमान में सिटी पैलेस का संचालन महेंद्र सिंह जी मेवाड़ के छोटे भाई अरविंद सिंह जी मेवाड़ की ओर से किया जा रहा है..आइए जानते मामला क्या है…अधिक पढ़े.

मेवाड़ (Udaipur) में प्रवेश को लेकर हुआ विवाद 

मेवाड़ में सिटी पैलेस में प्रवेश को लेकर पूर्व राज परिवार के बीच हुआ विवाद सोमवार को सड़क पर आ गया विवाद इतना बढ़ा की सिटी पैलेस के बाहर पथराव चालू हुआ जिसमें कई लोग घायल हो गए हालातो को बिगड़ता देख पुलिस ने पथराव करने वाले लोगों को वहाँ से दूर किया और भगाया पत्थर बाजी में एक Si और पांच अन्य लोग भी घायल हो गए देर रात 1:00 बजे के आसपास विश्वराज सिंह मेवाड़ लाल घाट से उठकर समोर बाग की तरफ रवाना हुए और समर्थकों को घर जाने के लिए कहा इस तरफ़ कलेक्टर ने सहमति ना बनने के कारण देर रात सिटी पैलेस को विवादित हिस्से को कुर्क किया और उस पर रिसीवर नियुक्त कर दिया है।

मेवाड़ के पूर्व Rajparivar से सहमति न होने पर 

मेवाड़ पूर्व राज परिवार के सदस्य और पूर्व सांसद महेंद्र सिंह जी मेवाड़ के निधन के बाद उनके उत्तराधिकारी के तौर पर सोमवार को चित्तौड़गढ़ में पगड़ी-दस्तूर का कार्यक्रम आयोजित किया गया था इसके बाद विश्वराज सिंह मेवाड़ Udaipur पहुंचे थे जहां पहले से तैनात पुलिस प्रशासन बल ने उनके काफिले को समोर बाग मोड पर रोक दिया था विश्व राज सिंह जी के प्रतिनिधि मंडल की ओर से की गई बातचीत में तीन वाहनों को बैरिकेडिंग के अंदर प्रवेश दिया गया था इसी दौरान उनके समर्थनों ने ज़ोरदार नारेबाजी की आखिर कर बाद में सभी समर्थको ने बैरिकेड स्टोर कर अंदर पहुंचने में सफल हुए।

फिर वहां से शीतला माता मंदिर से होकर पैदल मार्च करते हुए जगदीश चौक तक पहुंचे जहां पर लगे बैरिकेड ने सिटी पैलेस की ओर जाने से रोका देर रात को अचानक सिटी पैलेस गेट (जगदीश मंदिर) के पास पथराव शुरू हुआ जिसमें कुछ स्थानीय लोगों को भी चोट आई है पुलिस ने हालात को कुछ देर में ही नियंत्रित किया और दूसरा पक्ष किसी भी स्थिति में विश्वराज सिंह मेवाड़ को अंदर नहीं जाने की बात कह रहे हैं।

Udaipur Rajparivar में विवाद की वजह है यह

दरअसल विश्वराज सिंह मेवाड़ की पगड़ी-दस्तूर की रस्म होने के बाद सिटी पैलेस के धोणी स्थल पर जाने का कार्यक्रम तय किया गया था यहाँ से Controversy शुरू हुई और वर्तमान में सिटी पैलेस का संचालन महेंद्र सिंह मेवाड़ के छोटे भाई अरविंद सिंह मेवाड़ की ओर से किया जा रहा है अरविंद सिंह मेवाड़ के पक्ष ने बगैर इजाजत के किसी को भी प्रवेश न देने की हिदायत दे रखी है।

Udaipur में विवादित हिस्से पर कलेक्टर ने नियुक्त किया रिसीवर

सिटी पैलेस में घुसने के Controversy को लेकर देर रात तक पथराव व माहौल खराब होने के बाद जिला मजिस्ट्रेट ने विवादित स्थल को कुर्क कर दिया और घंटाघर थाना अधिकारी को रिसीवर के तौर पर नियुक्त किया थाना अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट देते हुए कानून व्यवस्था बिगड़ने का हवाला दिया है जिला मजिस्ट्रेट ने रिपोर्ट पर विवादित स्थल सिटी पैलेस पर स्थित बड़ी पोल से धुली धोणी जाने तक के रास्ते भी धोणी वाले जगह कुर्क किया है तथा मामले में घंटाघर थाना अधिकारी को रिसीवर के तौर पर नियुक्त कर दिया है।

Join WhatsApp

Join Now