Banglore Vlogger Case : होटल के एक रूम में थे लड़का और लड़की, कई महीनो से थे एक दूसरे के संपर्क में, हुआ ऐसा कांड की दौड़ कर आई पुलिस…पढ़े पूरी खबर

Banglore Girl Vlogger Murder Case

Banglore Vlogger Murder Case : आज के युग में किसी लड़के लड़की का एक साथ होना या बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड होना कोई नई बात नहीं है परंतु समस्या तब खड़ी हो जाती है जब कच्ची उम्र में यह लोग बड़ा कांड कर बैठते हैं..आइए जानते है पूरा मामला क्या है…अधिक पढ़े.

Vlogger लड़की के साथ हुआ कुछ ऐसा की सब हैरान 

उम्र से पहले रिलेशनशिप में होना आज के वक्त में कोई नई बात नहीं है स्कूल से लेकर कॉलेज और कॉलेज से लेकर वर्क प्लेस तक ऐसे संबंध बन जाते हैं पर जब दो Adult के बीच ऐसे रिलेशनशिप होते हैं तो वह कानूनी तौर पर ना तो अवैध होते हैं ना ही सामाजिक तौर पर प्रतिबंध समस्या तब खड़ी होती है जब कच्ची उम्र के चलते कोई बड़ी घटना घट जाए इंडिया के सिलिकॉन वैली के नाम से मशहूर टेक सिटी बेंगलुरु में ऐसी यह घटना सामने आई है
जिसमें 19 साल की एक महिला Vlogger और 23 साल के लड़के ने शहर के मशहूर नामचीन होटल में चेक इन किया बाद में लड़का तो होटल से चलता बना लेकिन लड़की कमरे में मौजूद रही जब होटल कर्मचारी नाश्ता देने आया तो दरवाजा बजाने के बाद भी नहीं खुला इसके बाद दूसरी चाबी से दरवाजा खोला गया कमरे का नजारा देखते ही होटल स्टाफ के होश उड़ गए अंदर 19 वर्षीय लड़की खून से भरी हुई पड़ी थी बताया जा रहा है कि पीड़िता और आरोपी लड़का बीते कुछ महीनो से  एक दूसरे के संबंध में थे।

Vlogger लड़की अपने पुरुष मित्र के साथ होटल में थी 

मृतक की पहचान 19 साल की माया गोगोई रेखा Vlogger के रूप में की गई है वह बेंगलुरु में एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी और Vlogger के तौर पर अपनी पहचान बनाई थी वहीं दूसरी ओर मौके पर गायब हुए लड़की के मित्र की पहचान आरव हनोय के रूप में की गई है बेंगलुरु ईस्ट के DCP डी.देवराज ने बताया कि होटल रिकॉर्ड के अनुसार दोनों लड़का लड़की ने 23 नवंबर 2022 को दोपहर लगभग 12:30 बजे होटल रॉयल लिविंग में चेक इन किया इसके बाद CCTV फुटेज की जांच करने पर पता चला आरव 26 नवंबर की सुबह करीब 8:30 बजे होटल का कमरा छोड़कर चलता बना वही माया ने होटल से चेक आउट नहीं किया था।

Vlogger Murder Case का इस तरह हुआ खुलासा

बेंगलुरु के मशहूर नामचीन होटल रॉयल लिविंग इंदिरा नगर क्षेत्र में स्थित है ‘न्यूज़ मिनट’ की रिपोर्ट के मुताबिक जब होटल का स्टाफ सुबह के नाश्ता देने के लिए माया के कमरे पर पहुंचा तो दरवाजा बजाने पर कोई जवाब ना मिला जिस पर होटल स्टाफ ने अतिरिक्त चाबी से दरवाजा खोला जब दरवाजे खोलकर अंदर का मंजर देखा तो होटल स्टाफ के होश उड़ गए और स्टाफ ने तुरंत इसकी जानकारी होटल मैनेजमेंट को दी फिर स्थानीय पुलिस को सूचित कर बुलाया गया सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर घटनास्थल पर पहुंच गई पुलिस ने बताया कि माया गोगोई रेखा के शरीर पर कई गहरे जख्म के निशान मिले हैं उनके सीने पर चाकू से गंभीर वार किए गए और उनके जख्म मिले हैं

क्या पहले से की गई थी Vlogger हत्या की तैयारी और साजिश ?

इस हाई प्रोफाइल मर्डर की जांच में जुटी पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि आरोपी आरव अपने साथ एक में चाकु साथ लाया था और उसने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जेप्टो के माध्यम से नायलॉन की रस्सी भी ऑर्डर की थी पुलिस ने शुरुआती जांच में कई चौंकाने वाली बातों का खुलासा किया है पुलिस का आगे कहना है कि इन सब बातों को देखते हुए लगता है कि आरोपी ने हत्या की प्लानिंग कर रखी थी पुलिस को आशंका है कि इस हत्याकांड को अंजाम तारीख़ 24 से 25 नवंबर में दिया गया है माया गोगोयी रेखा हड्डी इलाके में अपनी बहन और अन्य रिश्तेदारों के साथ रहती थी बताया जा रहा है कि माया और आरव हनोई पिछले कई महीनो से एक दूसरे से जुड़े हुए थे पुलिस का कहना है कि पूरी जांच पड़ताल के बाद हत्या की असल वजह का पता चलेगा जांच अभी जारी है।

Join WhatsApp

Join Now

2 thoughts on “Banglore Vlogger Case : होटल के एक रूम में थे लड़का और लड़की, कई महीनो से थे एक दूसरे के संपर्क में, हुआ ऐसा कांड की दौड़ कर आई पुलिस…पढ़े पूरी खबर”

Comments are closed.