Air India Pilot Shrishti Tuli Sucide : मुंबई में एयर इंडिया की पायलट सृष्टि तुलि ने आत्महत्या कर ली है 25 साल की सृष्टि ने मुंबई में डाटा केबल से फांसी लगाकर अपनी जान दी है इस मामले में उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है..आइए जानते है पूरा मामला क्या है…अधिक पढ़े.
Pilot लड़की को चिकन खाने से रोकता प्रेमी तो किया Sucide
मुंबई में एक Pilot लड़की ने अपनी जिंदगी खत्म करी वजह इसकी सामने आने पर पता चला कि चिकन वाली शर्त से Air India की 25 वर्षीय पायलट ने मुंबई में अपने किराए के फ्लैट में डाटा केबल के जरिए फांसी लगाकर Sucide कर लिया है इसी मामले में मुंबई पुलिस ने उसके प्रेमी दोस्त आदित्य पंडित को गिरफ्तार किया है आदित्य के ऊपर Pilot को खुद आत्महत्या के लिए उकसाने का गंभीर आरोप है मुंबई पुलिस के मुताबिक दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं थे और कुछ दिनों से एक साथ मुंबई में रह रहे थे मृतक पायलट का नाम सृष्टि तुली है और वह मुंबई के मरोल इलाके के कानकिया रेन फॉरेस्ट बिल्डिंग में निवास कर रही थी।
मुंबई पुलिस के मुताबिक एक रिश्तेदार की शिकायत के आधार पर उसके प्रेमी आदित्य पंडित को 27 तारीख को गिरफ्तार किया गया पुलिस के अनुसार आदित्य का सृष्टि को चिकन खाने से रोकता, गाली देना और परेशान करने का आरोप है आदित्य सृष्टि को मांसाहारी भोजन खाने से रोकता था जिससे सृष्टि काफी परेशान हुई थी तो वही पुलिस थाना अधिकारी ने बताया कि सृष्टि उत्तर प्रदेश की मूल रूप से रहने वाली थी और पिछले साल जून में काम के लिए मुंबई में रह रही थी सृष्टि और आदित्य 2 साल पहले कमर्शियल पायलट का कोर्स करने के लिए दिल्ली में मिले थे और उनके बीच इस समय से प्रेम संबंध चालू हो गए थे
Pilot ने कैसे और किस वजह से किया Sucide
मुंबई पुलिस बताया कि Pilot लड़की का Sucide मामला तब सामने आया जब आदित्य कार से दिल्ली के लिए निकला यात्रा के दौरान सृष्टि ने आदित्य को फोन करके कहा कि वह अपनी जान ले लेगी उसके तुरंत बाद आदित्य मुंबई पहुंचा और पाया सृष्टि के फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद है आगे बताया कि आदित्य ने डुप्लीकेट चाबी बनाने वाले की मदद से दरवाजा खोला और अंदर देखा कि सृष्टि डाटा केबल से फंदे पर लटकी हुई थी जिसके बाद सृष्टि को Seven Hills अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
Pilot लड़की के रिश्तेदार ने प्रेमी पर लगाए गंभीर आरोप
मुंबई पुलिस को लड़की Pilot के घर से कोई Sucide नोट नहीं प्राप्त हुआ पुलिस अधिकारी के अनुसार सृष्टि के रिश्तेदार ने पुलिस से संपर्क किया और आरोप लगाया कि आदित्य कई बार उसे परेशान करता था और सार्वजनिक रूप से अपमानित भी करता था सृष्टि के रिश्तेदार ने दावा किया कि इसके साथ ही आदित्य ने उस पर खान की आदत बदलने का दबाव भी बनाया था सृष्टि के रिश्तेदार के आधार पर आदित्य को भारतीय न्याय संहिता की धारा (108) Sucide में उकसाने के लिए गिरफ्तार करवाया अधिकारी ने बताया कि आदित्य को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 4 दिन की पुलिस हिरासत भेज दिया गया है
2 thoughts on “Pilot Sucide Update : प्रेमी ने चिकन खाने से रोका तो पायलट लड़की ने दुनिया ही छोड़ दी, दिल्ली में दोस्ती मुंबई में प्यार और आखिर में मौत…पढ़े पूरी खबर”
Comments are closed.