Rajasthan: सफाई कर्मचारी के 24,000 पदों पर भर्ती रद्द, जयपुर सहित राजस्थान के कई जिलों में हुआ हंगामा, वाल्मीकि समाज ने सरकार से ज़ाहिर की नाराज़गी पूरे प्रदेश भर में समाज में आक्रोश और नाराज़गी है जिनमे कई जगह इस आक्रोश को व्यक्त किया गया है, राजस्थान सरकार के इस फ़ैसले से पूरे प्रदेश में हंगामा हुआ..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़े.
Rajasthan में पूरे वाल्मीकि समाज में आक्रोश
राजस्थान में सफाई कर्मचारियों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही आ रही है राजस्थान शासन विभाग में सफ़ाई कर्मचारी भर्ती के संबंध में नया आदेश जारी किया है और इनमें बताया गया है कि सफाई कर्मचारी की भर्ती को और आगे के लिए स्थगित कि जा रही है आपको बताते है चले कि करीब 24,000 पदों पर सफ़ाई कर्मचारी की भर्ती में निकली थी, पूरे Rajasthan में यह भर्ती होनी थी जिसे एक बार के लिए स्थगित किया गया है जिससे पूरे प्रदेश भर में हंगामा हुआ है साथ ही राजस्थान सरकार के इस फ़ैसले से पूरा वाल्मीकि समाज आक्रोश में दिखा जिसने जयपुर, बीकानेर सहित कई ज़िलों में अपना आक्रोश व्यक्त किया है।
Rajasthan के जयपुर, बीकानेर सहित अन्य ज़िलों में हंगामा
राजस्थान के जयपुर, बीकानेर सहित कई जिलों में इसके लिए विरोध प्रदर्शन और काफी हंगामा देखने को मिला है जिसमें वाल्मीकि समाज लगातार सरकार से अनुभव प्रमाण पत्र की और अनेक कई अनेक पहलुओं पर सरकार द्वारा सुधार की मांग कर रहे थे इस संबंध में सरकार के खिलाफ वाल्मीकि समाज ने अपना आक्रोश व्यक्त किया है बीकानेर में भी वाल्मीक समाज का काफ़ी रोष देखने को मिला है पूरे राजस्थान में इसके लिए लोग तैयार थे और एकदम अंतिम समय स्थगित करने से कई लोगों को आहत पहुंची है जिससे अभी काफी आक्रोश का सामना Rajasthan सरकार को करना पड़ रहा है।
2 thoughts on “Rajasthan: सफाई कर्मचारी के 24,000 पदों पर भर्ती रद्द, जयपुर, बीकानेर सहित राजस्थान के कई जिलों में हुआ हंगामा, वाल्मीकि समाज नाराज़…पढ़े पूरी खबर”
Comments are closed.