Rajasthan: भारतीय गौ रक्षा महासंघ ने इस बढ़ती सर्दी में गौ माता को ऊनी कंबल पहनाए, गौ माता को राष्ट्रीय माता बनाने का मुद्दा उठाया…पढ़े पूरी खबर

Rajasthan gau raksha

Rajasthan: उद्देश्य रक्षा है और लोगों को जागरूक करना है की वह समझे मा का महत्व और आगे बढ़कर अपने स्तर पर हो सके जो सेवा करे और साथ गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिलाने में सभी समर्थता के अनुसार आगे बढ़े…अधिक पढ़े.

Rajasthan: फिर उठया देश के मुद्दे को और किया आग्रह 

भारत में गौ माता को लेकर अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ द्वारा गौ माता सर्दी में चादरें उनी कंम्बल #कुंभमेला #प्रयागराज करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं तो क्या यह महत्वपूर्ण नहीं है राष्ट्रीय अभियान में गोचर ओरण अतिक्रमण मुक्त हेतु आव्हान भुमि मुक्त हो,उसका संरक्षण हो, एक जनवरी से गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करें (राज्य माता) झालावाड़ जिले में सम्पूर्ण राज्य में मौजूद प्रबुद्ध जन आर्थिक सम्पन्न वर्गों साथ देने अपील कि अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष कलीम भारतीय ने ऐतिहासिक महत्व को सामने रखा जहां 33कोटि देवी-देवता का वास होता है, करोड़ों कि आस्था गौमाता नंदी है, जहां तश्करी से भी सहयोग कर बचाना होगा , रोजगार उपलब्ध हो उसे लेकर गोबर गैस प्लांट गौमुत्र खरीदी गौवंश आधारित अर्थव्यवस्था में खेती देशी गाय है खाद जैविक खेती देशी गौमाता का नस्ल सुधार उत्कृष्ट कार्य करने वाले गौ भक्तो से संगठन में जुड़कर काम कि अपील कि तथा सड़कों पर बेबस बेसहारा गौवंशो को लेकर बताया कि भारत देश में पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फ बारी शुरू हो गई वहीं पठारी भाग रेतीले जगह पर मौजूद गौवंश को लेकर राष्ट्रीय व्यापी देशव्यापी प्रदेशव्यापी मुहिम शुरू कर दी है, जिसके कारण हजारों गांवों में गौशालाओ में सड़कों पर परेशान गौवंश को संरक्षण प्रदान किया जा रहा है।

प्रदेश अध्यक्ष; देश और प्रदेश स्तर पर अभियान की ज़रूरत 

राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पंवार द्वारा अभियान में साधु संतों से निवेदन किया आर्थिक सहयोग मंदिरों से मठों से तथा सम्पूर्ण व्यवस्था को स्थापित करें, जहां महाकुंभ मेले में अरबों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, दुसरी तरफ सड़कों पर पॉलीथीन खाने को मिल रही बेबस बेसहारा गौवंशो को कत्लखानों से बचना चाहिए, नंदी शाला निर्माण कार्य, गौशालाऐ स्थापित हो,तथा सम्पूर्ण भारत में वर्तमान में कम्बल चादर उनी कंम्बल जन भावनाओं से भामाशाहों द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा सकता है सहयोग कर सकते हैं,उसके लिए अधिक से अधिक कार्यक्रम आयोजित कर जन जागरण किया जा रहा जा सकता है,आम जन गौ भक्तो से आग्रह किया जा रहा जा सकता है गौ रक्षा संगठन को , साधन सुविधा उपलब्ध हो ऐसा प्रयास करना चाहिए, ताकि सामूहिक रूप से आर्थिक सहयोग कर गौ माता को लेकर बचाने में सहयोगी बनकर साथ मिलकर काम कर भीषण सर्दी में तड़प रही गोवंश को बचाया जा सके राष्ट्रीय व्यापी देशव्यापी प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जाना चाहिए

महासंघ ने बाबा बागेश्वर से किया अनुरोध 

धीरेंद्र शास्त्री जी से अपील करते हुए कहा कि करोड़ों हिंदू समाज के लिए खर्च करने हों रहे हैं,जो यात्रा चल रही है वही हिंदू कि आस्था गौमाता सड़क पर है, सभी देवी देवताओं कि इष्ट देवी है, लज्जा का विषय है की सनातन धर्म संस्कृति सभ्यता को लेकर विचार करें इसलिए आप भी गौ रक्षा संगठनों को मुहिम में साथ देने कि अपील करते हुए कहा है,सभी देवताओं कि अराध्य है विश्व कि माता गौ माता को राष्ट्र माता घोषित पर भी अभियान चल रहे हैं,आपका सहयोग मिलना चाहिए अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ राजस्थान द्वारा की गई।

Join WhatsApp

Join Now