Elephant Attack: यह कोई फिल्मी सीन नहीं है, एक हाथी ने गाँव में ऐसी तबाही मचाई और अनाज चट कर गया, जिससे सब हैरान देखें वीडियो…पढ़े पूरी खबर

Elephant Attack on village and farmers

Elephant Attack: इन दिनो छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में हाथियों ने काफी क़हर बरपाया है जिसमें एक गांव में दल से बिछड़े एक हाथी ने जमकर कोहराम मचाया पूरे गांव में इस हाथी ने गांव के कई घरों और खेतों में जबरदस्त उत्पाद मचाया है..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़े.

एक हाथी ने दो किसानों के घर को तोड़कर अनाज पूरा चट कर गया लोगों ने घर से भागकर अपनी जान बचाने की पूरी कोशिश की बताया जा रहा है कि झारखंड से अपने दल से बिछड़े Elephant ने यह उत्पाद मचाया है यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर वन परिक्षेत्र का बताया जा रहा है।

Elephant Attack: एक हाथी ने मचाई पूरे गांव में तबाही

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक हाथी ने काफी तबाही मचाई है जिसमें रामचंद्र वन परिक्षेत्र में आए एक झुंड से बिछड़े हुए हाथी ने दो किसानों के घर को लगभग पूरा तोड़ दिया और पूरा अनाज खा गया है किसानों द्वारा बताया गया कि हाथी से बचने के लिए उन्होंने अपनी पूरी कोशिश की परंतु हाथी ने घर तोड़ दिया और अनाज पूरा खा गया, इन हाथियों के झुंड से बिछड़ यह हाथी झारखंड से अपने दल से अलग हो गया था जिस कारण अलग होकर जब रामचंद्रपुर वन परीक्षेत्र तक आ गया और यहां पर एक गांव में घुसकर इसने जबरदस्त Attack कर तबाही मचाई जिससे लोगों को काफी नुकसान हुआ है और सभी लोग खौफ में जीने को मजबूर हैं।

Join WhatsApp

Join Now