Airforce Commando: मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड के जजुआर पश्चिमी पंचायत के निवासी हैं रवि ठाकुर, जो लद्दाख में एयरफोर्स के 21 विंग के जवान थे. उनकी 7 दिसंबर की रात डयूटी के दौरान रेस्ट रूम में आग लगने से शहीद हो गए..आइए जानते है क्या पूरा मामला…अधिक पढ़े.
Airforce Commando: रेस्ट रूम में आग लगने से ऑन ड्यूटी शहीद
लद्दाख में एयरफोर्स के 21 विंग के जवान रवि कुमार ठाकुर 7 दिसंबर की रात के दौरान रेस्ट रूम में आग लगने से शहीद हो गए. इस घटना से परिवार और गांव में मातम छाया हुआ है. सोमवार की देर रात शव को गांव लाया गया. वही मंगलवार को बेगुसराय से सिमरिया घाट पर सेना के जवानों के द्वारा सलामी दी गई और हिंदू रीति-रिवाज के साथ दाह संस्कार किया गया।
एयर फोर्स जवान रवि ठाकुर मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड के जजुआर पश्चिमी पंचायत के निवासी हैं. लेकिन उनका भरण-पोषण दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड के भरवाड़ा में नाना के घर हुआ है. उनके पिता मुम्बई में प्राइवेट जॉब करते हैं, मां और छोटा भाई गोपाल ठाकुर भी वहीं रहते हैं।
Airforce Commando: 1 महीने बाद थी शादी की सालगिराह
शहीद रवि ठाकुर की शादी 7 साल पहले सिंघवारा की रहने वाली दीपाली झा से हुई थी. उनका तीन साल का एक बेटा भी है. पत्नी दो साल से दरभंगा के लक्ष्मीसागर मोहल्ले में किराए के मकान में रहती थी. जवान दो साल से लद्दाख में थे. हाल में ही उनकी पोस्टिंग बैंगलुरू हो चुकी थी. 11 दिसंबर को वे छुट्टी पर घर आने वाले थे और 18 फरवरी को उसकी शादी की सातवीं सालगिराह थी।
Airforce Commando: सपना था तिरंगे में घर लौटने का सो हुआ पूरा
पति के शहीद होने की खबर सुनकर जवान की पत्नी अपना सुध-बुध खो चुकी हैं. उसका रोकर बुरा हाल है. वह कहती हैं कि वे अक्सर कहते थे कि जब भी आएंगे, तिरंगे में आएंगे. उनका तो सपना पूरा हो गया, लेकिन मेरा सपना अधूरा रह गया. अब मुझे और मेरे बेटे को कौन देखेगा।
7 दिसंबर की रात रवि ने अपनी पत्नी दिपाली झा से बातचीत किया. उन्होंने कहा कि अभी ड्यूटी पर हूं, अगली सुबह बात करूंगा. पति से बात होने के बाद वह सो गई. सेना के जवानों के द्वारा 8 दिसंबर को लद्दाख से फोन आया कि आपके पति रेस्ट रूम में आग लगने से शहीद हो चुके हैं।