Fake Police On Duty: उन्नाव में पुलिस के होश तब उड़ गए जब उन्होंने एक फ़र्ज़ी पुलिस वाले को पकड़ लिया. नक़ली पुलिस बनकर व्यक्ति ने एक महीने में कई लोगों से वसूली की थी..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़े.
Fake Police On Duty: पुलिस बन ट्राफ़िक के नियम तोड़ने पर वसूली
पुलिस की वर्दी में काफी ताकत होती है. लोग पुलिस की वर्दी देखते ही डरने लग जाते हैं. जहां लोग इस पुलिस वर्दी की इज्जत भी करते हैं वहीं लोगों को इससे डर भी लगता है. लोगों के मन में वर्दी को लेकर मौजूद डर का कुछ लोग नाजायज फायदा भी उठाते हैं. कई मामले देखने को मिले हैं जहां लोग बिना ID देखे सिर्फ वर्दी पहने लोगों को ही असली पुलिस समझ लेते हैं और उनके जाल में फंस जाते हैं।
एक ऐसा ही मामला उन्नाव से सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने एक महीने में नकली पुलिस बन लाखों रुपये जमा कर लिए. ये व्यक्ति हर दिन पुलिस की वर्दी पहनकर सड़क पर जाता था. इसके बाद पूरे दिन यातायात के नियमों को तोड़ते वाहनों की तलाश करता था. जहां भी उसे ऐसा कोई वक्ति दिखता था, जिसने कोई नियम तोड़ा हो, उसे पकड़ लेता था और उससे वसूली करता था. एक महीने सबकी नाक में दम करने के बाद आखिरकार पुलिस ने इस व्यक्ति को पकड़ ही लिया है।
Fake Police On Duty: फ़र्ज़ी सिपाही बनकर कमाए लाखों रुपये
व्यक्ति की जेब से पुलिस को एक दिन की वसूली के पैसे मिले. अगर एक दिन में शख्स की कमाई 7300 थी तो इसका मतलब है कि उसने एक महीने में दो लाख से अधिक पैसे कमा लिए थे. आरोपी की पहचान शिव बक्श के रुप में हुई जो असल में रायबरेली का रहने वाला है. ASP अखिलेश सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सारी जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।