Rajasthan CM Convoy Attack: बुधवार को CM भजनलाल शर्मा के काफिले से भिड़ंत करने वाले टैक्सी ड्राइवर की भी आज मौत हो गई. एक दिन पहले ही दुर्घटना में घायल ASI की भी मौत हो चुकी है..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़े
Rajasthan CM Convoy Attack: क़ाफ़िले की टेक्सी के साथ हुई भिड़ंत
Rajasthan CM Convoy Attack: घटना की रात ASI ने तोड़ दम
Convoy में जिस गाड़ी को टक्कर मारी गई, उसमें सवार ASI सुरेंद्र बुरी तरह घायल हो गए थे. उनके अलावा टैक्सी ड्राइवर सहित 9 लोग अस्पताल में भर्ती करवाए गए थे. सुरेंद्र की हालत काफी नाजुक थी, जिसे खुद CM ने अस्पताल पहुंचाया था. हालांकि, देर रात उनकी मौत हो गई. सुरेंद्र की मौत की जानकारी खुद सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स के जरिये दी है।
Rajasthan CM Convoy Attack: हादसे के अगले दिन एक और मौत
इस हादसे में घायल टैक्सी ड्राइवर ने भी आज दम तोड़ दिया. इस तरह हादसे में अभी तक दो की जान जा चुकी है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. दूसरी तरफ पुलिस जांच में जुटी हुई है कि ये हादसा था या किसी की सोची-समझी साजिश. हालांकि, ड्राइवर की मौत के बाद अब जांच काफी मुश्किल हो गई है।