Hotels Scam: ऑस्ट्रिया (विएना) से आगरा आई विदेशी महिला के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की थी. इस महिला पर्यटक ने आगरा के लग्जरी होटल में कमरा लिया और उसके बाद कमरे में गई, लेकिन इसके बाद महिला रोने लगी थी. विदेशी पर्यटक महिला ने फिर आगरा में पर्यटन पुलिस से संपर्क किया और फिर उसकी समस्या का समाधान किया गया. पर्यटन पुलिस ने महिला की ऐसे मदद की, जिससे वह खुश हो गई और उसने सबका धन्यवाद किया..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़े.
Hotels Scam: विदेश से आई महिला के साथ हुआ स्कैम
ऑस्ट्रिया के विएना शहर की रहने वाली महिला लेब्रा बैट्रीस आगरा में ताजमहल घूमने के लिए आई थी. उन्होंने आगरा के फतेहाबाद रोड पर होटल द गोल्डन बर्ड में कमरा बुक करवाया था. विदेशी महिला पर्यटन खुशी-खुशी होटल आइ और उन्होंने कमरे में चेक इन भी किया लेकिन उन्हें जो कमरा दिया गया था, वह उसे पसंद नहीं आया. महिला ने आरोप लगाया कि होटल ने फोटोज में जो कमरा दिखाया था, वैसा कमरा उन्हें नहीं दिया गया. महिला ने होटल से उसके एडवांस पेमेंट को वापस करने को कहा, लेकिन होटल संचालक बुकिंग वापस नहीं करना चाहते थे।
महिला पर्यटक लेब्रा बैट्रीस ने कहा कि मुझे पहले होटल का कमरा जो दिखाया गया था, वह मुझे पसंद था और मैंने उसकी बुकिंग के लिए एडवांस पैसे दिए थे यहां होटल में आने के बाद मुझे कोई दूसरा कमरा दिया जा रहा है, यह मुझे पसंद नहीं है. मैं अपने पैसे वापस लेना चाहती हूं तो होटल इससे मना कर रहा है. जो कमरा मैंने लिया ही नहीं, उसके लिए मैं रुपये क्यों दूँ? इसके बाद महिला पर्यटक ने होटल में हंगामा कर दिया।
Hotels Scam: विदेशी महिला ने की पर्यटन पुलिस की तारीफ़
महिला पर्यटक की शिकायत पर पर्यटन पुलिस भी होटल में पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने महिला को होटल संचालक से बुकिंग की ले दिए गए पैसे वापस दिलवाए. इसके बाद विदेशी महिला पर्यटक, आगरा पर्यटन पुलिस की तारीफ़ करने के साथ ही धन्यवाद देती हुई नजर आई. इधर, इस मामले में ACP ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया ऑस्ट्रिया से महिला पर्यटक ने पर्यटन पुलिस से शिकायत की थी. शिकायत के बाद पर्यटन पुलिस होटल पहुंची और होटल में संचालक से पुलिस ने बातचीत की और मामले को सुलझाया है ।
Hotels Scam: होटल संचालक ने पुलिस देख पैसे वापिस किए
होटल संचालक ने पुलिस को देखते ही बदले सुर, लौटा दी बुकिंग की राशिइस दौरान पर्यटक से फिर बातचीत की तो उसने अपने पैसे वापस मांगने की इच्छा जताई. इसके बाद पर्यटन पुलिस ने होटल संचालक से बुकिंग के पैसे वापस लेकर पर्यटक को सौंप दिए इसके बाद पर्यटक ने होटल संचालक के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की. ऑपरेशन टूरिस्ट डिलाइट के दौरान पर्यटकों की परेशानी को समाप्त करने का काम किया जा रहा है. लगातार देसी और विदेशी पर्यटकों के लिए पर्यटन और ताज सुरक्षा पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।