Rajasthan Lado Incentive Scheme 2024: राजस्थान में 1 अगस्त 2024 के बाद जन्मी हर एक बेटी को राजस्थान सरकार देगी ₹1 लाख रुपये, सात किस्तों में बेटियों को मिलेगी राशि…पढ़े पूरी खबर

Rajasthan Lado Incentive Scheme 2024 Rajasthan Government New Scheme

Rajasthan Lado Incentive Scheme 2024: राजस्थान की बेटियों के जन्म के साथ ही घर पर बैठे उन्हें ₹1 लाख का संकल्प पत्र प्राप्त होगा जिसे उनके परिजन ओजस पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं राजस्थान की हर बेटी को अब राजस्थान सरकार देगी 1 लाख रुपये सीधा खाते में इस का लाभ राजस्थान में 1 अगस्त 2024 के बाद जन्मी हर एक बेटी को देगी…आइए जानते है क्या है पूरी जानकारी…अधिक पढ़े।

Rajasthan Lado Incentive Scheme 2024: हर बेटी को मिलेंगे 1 लाख 

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा शनिवार को उदयपुर में महिला सम्मेलन में लाड़ो प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ किया गया है इस लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत 1 लाख लाभार्थी बेटियों को पहली किस्त के तौर पर ₹2500 पहली किस्त के साथ बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे इस लाडो प्रोत्साहन योजना में 1 अगस्त 2024 के बाद जन्मी हर एक राजस्थान की बेटी को ₹100000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी यह 7 किस्तों में उनके बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन या ट्रांसफर के माध्यम से खातों में डाली जाएगी।

Rajasthan Lado Incentive Scheme 2024: 5 लाख बेटियों को मिलेगी सहायता

राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई इस लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत हर साल करीब 5 लाख से अधिक बेटियों को यह सहायता सहायता प्रदान की जाएगी राजस्थान की बेटियों को जन्म के साथ उन्होंने घर बैठे-बैठे ₹1 लाख का संकल्प पत्र दिया जाएगा जिसे ओजस पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं इस राशि का भुगतान राजस्थान सरकार द्वारा ऑनलाइन किया जाएगा जिससे बेटी के अभिभावकों को किसी भी कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी।

Rajasthan Lado Incentive Scheme 2024: इस प्रकार मिलेंगे ₹1 लाख रुपये

पहली किस्त = ₹2500 रुपये (बेटी के जन्म होने पर)
दूसरी किस्त = ₹2500 रूपये (टीकाकरण होने पर)
तीसरी किस्त = ₹4000 रुपये (पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर)
चौथी किस्त = ₹5000 रुपये (कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर)
5वी किस्त = ₹11,000 रुपए (कक्षा 10वी में प्रवेश लेने पर)
6वी किस्त = ₹25,000 रूपये (कक्षा 12वीं में प्रवेश लेने पर)
7वीं किस्त = ₹50,000 (स्थानक परीक्षा में पास होने पर)

इस योजना के तहत राजस्थान की बेटियों को भजनलाल सरकार द्वारा यह राशि दी जाएगी जिसका लाभ राजस्थान की बेटियों को जल्द से जल्द पहुंचने का कार्य सरकार द्वारा चालू किया जा चुका है।

Join WhatsApp

Join Now