Rajasthan: लायंस क्लब जयपुर हवामहल द्वारा जयपुर में विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन, समाज सेवा के पहलुओं पर हुई चर्चा…पढ़े पूरी खबर

Rajasthan Jaipur News

Rajasthan/Jaipur: 14 दिसंबर को लायंस क्लब जयपुर हवामहल के तत्वावधान में एक सामाजिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समाज सेवा के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान दिया गया कार्यक्रम में जयंत शर्मा ने एक महत्वपूर्ण पहल की घोषणा करते हुए कहा कि वे एक कंप्यूटर और एक प्रिंटर दान करेंगे, जो आगामी 26 जनवरी को स्कूल को समर्पित कर दिए जाएंगे..आइए जानते है क्या है…पूरी खबर पढ़े.

Rajasthan: क्लब द्वारा मेधावी छात्रों को राशि और बच्चियों को स्वेटर 

कैलाश खंडेलवाल ने छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु घोषणा की कि प्रत्येक कक्षा के प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को खोले के हनुमान जी मंदिर स्थित रोपवे की मुफ्त सवारी करवाई जाएगी।कार्यक्रम के दौरान Dr. A.k. भार्गव ने घोषणा की कि 26 जनवरी को एक मेडिकल कैंप लगाया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य जांच की सुविधा प्रदान की जाएगी।

Dr. N.L. दिसानिया जी ने मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए ₹21,000 का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। इसके साथ ही, जिन लड़कियों में रक्त की कमी पाई जाएगी, उन्हें निःशुल्क आयरन की गोलियां भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

कार्यक्रम में 310 स्वेटर बच्चियों को वितरित किए गए। इस पहल ने कार्यक्रम को और भी सफल और प्रेरणादायक बना दिया।

Rajasthan: कार्यक्रम संयोजक एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का योगदान:

कार्यक्रम संयोजक: कैलाश खंडेलवाल (रोपवे वाले)
सह संयोजक: जयंत कुमार शर्मा
मुख्य सलाहकार: डॉ. ए.के. भार्गव
सचिव: श्री प्रकाश रावत
कोषाध्यक्ष: नामित माथुर
विशेष उपस्थिति: आनंद अग्रवाल, डॉ. राहुल भार्गव, डॉ. रचिता भार्गव

लायंस क्लब जयपुर हवामहल की यह पहल समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और सेवा के प्रति समर्पण को दर्शाती है।

Join WhatsApp

Join Now