Rising Rajasthan: राजस्थान में होगा दुनिया का पहला औद्योगिक जिंक पार्क, चित्तौड़गढ़ में स्थापित, 2 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार…पढ़े पूरी खबर

Rising Rajasthan Global Investment Submit 2024

Rising Rajasthan: राजस्थान में दुनिया का पहला औद्योगिक जिंक पार्क विकसित होने जा रहा है राजस्थान के इस जिंक पार्क को चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया में स्थापित किया जाएगा जो की Rising Rajasthan Global Submit 2024 में शामिल वेदांता समूह के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने इसकी घोषणा की है Rajasthan के साथ किया है अनिल अग्रवाल ने बताया कि वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक पार्क की स्थापना कर रही है हिंदुस्तान जिंक वर्तमान में 10 लाख टन जिंक प्रतिवर्ष बनाती है..आइए जानते है क्या है पूरी जानकारी…अधिक पढ़े.

Rising Rajasthan: दुनिया का पहला जिंक पार्क अब राजस्थान में होगा

वेदांता समूह कंपनी हिंदुस्तान जिंक राजस्थान में दुनिया का पहला औद्योगिक जिंक पार्क राजस्थान में विकसित करेगी रिनुअल एनर्जी से संचालित होने वाले इस जिंक पार्क को चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया में स्थापित किया जाएगा इस जिंक पार्क से जिंक, सिल्वर, लेड के साथ अन्य उत्पादों को बनाकर उनकी आपूर्ति की जाएगी 3 दिन हुए Rising Rajasthan Global Investment Submit 2024 में शामिल हुए वेदांता समूह के चेयरमैंन अनिल अग्रवाल में आगे बताया कि जिंक पार्क सहित अन्य परियोजनाओं में भी वेदांता समूह ने 1 लाख करोड रुपए का राजस्थान में निवेश करने जा रहा है।

Rising Rajasthan: राजस्थान में 2 लाख से अधिक मिलेगा रोजगार

राजस्थान में स्थापित होने वाले विश्व के पहले जिंक पार्क से 2 लाख से अधिक लोगों को रोजगार की आपूर्ति होगी वेदांता समूह के अध्यक्ष ने बताया कि हिंदुस्तान जिंक वर्तमान में 10 लाख टन प्रतिवर्ष बनती है पर अब इसे बढ़ाकर 20 लाख टन तक ले जाने का लक्ष्य हमने तय किया है।

Rising Rajasthan में शामिल होने पहुंचे टाटा पावर के प्रबंध निदेशक प्रवीण सिंह ने बताया कि हम राजस्थान मे 1.02 लाख करोड रुपए का निवेश करने जा रहे हैं हमारा लक्ष्य आगामी 5 साल में 10 लाख घरों को रूफटॉप सोलर से जोड़ने का है इसके लिए सोलर पावर प्लांट भी लगाए जाएंगे।

Rising Rajasthan: रजस्थान में सोलर पार्क को मिली मंजूरी

टाटा पावर प्रबंधक निदेशक ने बताया कि PM सूर्य घर योजना में टाटा पावर भी शामिल होगी और राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया प्रदेश में 2000 मेगावाट क्षमता के सोलर पार्क को मंजूरी देने की अनुमति दे दी है इस सोलर पार्क में केंद्र सरकार की 30% भागीदारी शामिल होगी।

प्रबंधक निदेशक ने बताया कि ऊर्जा के क्षेत्र में केंद्रीय उपक्रमों के साथ 4 लाख करोड रुपए के MOU साइन किए गए हैं राजस्थान के मूल पीरामल समूह के चेयरमैन अजय पीरामल में बताया कि 1920 में मेरे दादा झुंझुनू के बगड़ से ₹50 रुपये लेकर मुंबई गए थे और वहां से व्यापार उन्होंने चालू किया उन्होंने गांव में स्कूल की स्थापना की पीरामल परिवार अब भी अपनी मातृभूमि से सदैव जुड़ा है और जुड़ा रहेगा।

Rising Rajasthan: मानव विकास सूचकांक में राजस्थान हुआ पीछे 

Rising Rajasthan Global Investment Submit 2024 में 2 प्रवासी राजस्थानियों से जुड़े एक साल में पीरामल ने बताया कि मानव विकास सूचकांक में राजस्थान अभी भी काफी पीछे चल रहा है पीरामल समूह ने पहले झुंझुनू में काम किया था अब पूरे प्रदेश में काम करने का लक्ष्य है।

भारतीय पड़ोसी देश नेपाल के सांसद बिनोद चौधरी ने बताया कि प्रवासी राजस्थानियों ने प्रदेश की संस्कृति और विरासत के वाहक के रूप में देश-दुनिया में व्यापार के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान स्थापित की है राजस्थान बिजनेस एंड प्रोफेशनल्स समूह दुबई के अध्यक्ष अशोक ओढ़रानी ने बताया कि हमारी सभ्यता और संस्कृति ही हमारी सफलता का सबसे महत्वपूर्ण आधार रही है।

Join WhatsApp

Join Now