Viral Video: अब तक आपने ऐसे ओवरब्रिज देखे होंगे जिन पर चलते हुए आपको आसपास घर और घर की खिड़कियां देखने को मिल जाती है पर इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बिल्डिंग की छत पर गाड़ियां दौड़ती दिखाई दे रही है..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़े.
Viral Video: बिल्डिंग की छत पर दिखाई दी दौड़ती ट्रेन
इस समय वायरल हो रहे हैं इस वीडियो में आप सभी को एक चमचमाती हुई सड़क दिखाई दे रही है जिस पर तेजी से गाड़ियां चल रही है इस पर आप थोड़ा सा नीचे नजर करके देख तो आपको दिखेगा वहां पर हाई राइज बिल्डिंग्स है इन बिल्डिंग के ऊपर ठीक है ओवर ब्रिज बना है जहां तेजी से मोटर गाड़ियां दौड़ती दिखाई दे रही है यह बिल्डिंग भी खाली नहीं है बल्कि यहां लोगों के सैकड़ो परिवार रह रहे हैं हम सब की तरह आप भी है नजारा देखकर हैरान होंगे
Viral Video: लोगों ने पूछा कपड़े कहाँ सुखाते हैं?
जानकारी के मुताबिक यह Viral Video चीन का बताया जा रहा है जिसे इंस्टाग्राम पर itschinababy नाम की ID के माध्यम से शेयर किया गया है दो दिन पहले शेयर किए थे इस वीडियो को अब तक 9 लाख दर्शक देख चुके हैं और 19 हज़ार से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है इस पर लोगों ने अपनी राय को लिखा है साथ ही कई सवाल जवाब भी किए है आपको विज्ञान और इंसान की तरक्की को देखकर कैसा लगा अभी तक इंसान और विज्ञान ने ऐसे नमूने तैयार कर लिए हैं जिसे हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा आगे ऐसे ही खबरों के लिए जुड़े हैं।
Viral Video: इंसान-विज्ञान की तरक़्क़ी से हैरान लोग
आज के समय में विज्ञान और इंसान ने इतनी उन्नति कर ली, विकसित टेक्नोलॉजी कर ली है कि अब इंजीनियरिंग के जरिए कुछ ना कुछ देखने को मिल जाते हैं जिनकी कभी कल्पना भी न किसी ने की होगी अभी तक आपने कभी ट्रेन को घर के सामने की सड़क पर जाते हुए देखा है क्या लेकिन चीन में ऐसा ही होता है चीन में इतना ही नहीं गाड़ियां और बसें भी बिल्डिंग के छत पर चलती है
सोशल मीडिया पर Viral Video में बिल्डिंग की छत के अंदर से ट्रेन जाती हुई दिखाई दे रही है यह वीडियो कोई एडिटेड या फेक वीडियो नहीं बल्कि हकीकत है चीन में चलने वाली एक ट्रेन बिल्डिंग के अंदर से होकर गुजरती है यह कोई आज की नहीं बनी है बल्कि कई सालों से यूं ही आवागमन चल रहा है जिससे कभी भी किसी को कोई परेशानी नहीं हुई है।