Haryana Lady Case: रात की नौकरी पर निकली महिला का शरीर एक सुनसान जगह मिला, सिर और उंगलिया भी ग़ायब, महिला शव के पास मिला कंडोम पैकेट…पढ़े पूरी खबर

Haryana Lady Case

Haryana Lady Case: सोनीपत से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है जिसमें रात को ड्यूटी के लिए निकली महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई है आरोपियों ने महिला का सिर काटकर साथ ले गए महिला अपने ड्यूटी के लिए घर से निकली थी..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़े.

Haryana Lady Case: रात को निकली महिला का मिला शरीर

हरियाणा के सोनीपत में रात की ड्यूटी के लिए निकली महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई है आरोपी ने महिला की गर्दन और हाथ की उंगलियों को काटकर गायब कर दिया है घटना के बाद पति ने महिला की पहचान कर दी है फिलहाल महिला का सर गायब है सोनीपत के सेक्टर 3 में एक खाली जगह पर गर्दन कटा महिला का शव बरामद हुआ था हालांकि सूचना के बाद सेक्टर 27 थाना पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है हरियाणा पुलिस मामले की गंभीरता से जांच करते हुए दिखाई दे रही है।

Haryana Lady Case: सुनसान जगह बिना सिर और उंगलियो के महिला  

जानकारी के मुताबिक हत्या की सूचना के बाद 27 सेक्टर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सूचना मिलने वाले क्षेत्र की जांच पड़ताल की गई महिला के शव के पास से कुछ कागजात और आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है जिसके आधार पर पुलिस ने महिला के पति को मौके पर बुलाया और शव की पहचान के लिए जहां पति ने आते ही कपड़े देखकर महिला की पहचान कर ली है मृतक महिला चिमनी देवी 51 साल उम्र बिहार के पूर्णिया की निवासी थी पर सोनीपत में 10 साल से किराए पर अपने पति के साथ रह रही थी मृतिका के पति ने बताया कि महिला एक निजी अस्पताल में सफाई कर्मचारी के तौर पर काम कर रही थी घर पर रात की ड्यूटी का कहकर निकली थी वहीं महिला के पति जयनारायण ने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी या झगड़ा नहीं है आगे बताया कि उनकी पत्नी के पास ना ही मोबाइल फोन था।

Haryana Lady Case: महिला के शव के पास से मिला कंडोम पैकेट 

27 सेक्टर थाना अधिकारी स्वित कुमार ने बताया कि सेक्टर 3 से सूचना मिली थी की एक खाली जगह में एक महिला शरीर पड़ा है सूचना मिलते ही 27 सेक्टर की पुलिस मौके पर पहुंच गई और महिला कर शव को कब्जे में लिया जहाँ अस्पताल के लिए भेजा गया महिला की गर्दन काटी गई थी और शरीर पर चोट के निशान भी बरामद हुए हैं महिला की उंगलियां भी काटी गई है पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और साथ ही महिला के शव के पास से कंडोम पैकेट बरामद किया गया है पर उसकी उंगलियों और गर्दन दोनों ही गायब है।

Join WhatsApp

Join Now