DJ Death Case: गाने से डीजे पर बवाल, व्यक्ति ने मां की गोद से छीनकर 7 महीने के बच्चे नीचे को पटक दिया, मासूम की मौत से मातम छाया…पढ़े पूरी खबर

DJ Death Case
DJ Death Case: बिहार के पूर्णिया जिले में भोजपुरी गाने और DJ को लेकर हुए बवाल के लिए 7 महीने के मासूम की जान चली गयी है..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़ें

DJ Death Case: अश्लील गाने ना बजाने से बच्चे को बनाया शिकार 

बिहार में DJ की धुन पर भोजपुरी गाना बजाने को लेकर अक्सर बवाल की खबरें आती रहती हैं. इस दौरान 2 पक्षों के बीच खूनी संघर्ष भी देखने को मिलता है. लेकिन, बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आया ताजा मामला हैरान करने वाला है. दरअसल इस बार भोजपुरी गाने और डीजे पर छिड़े बवाल के कारण 7 महीने के एक मासूम की जान चली गयी. मिली जानकारी के अनुसार बिहार के पूर्णिया में दो पक्षों में DJ बजाने को लेकर हुई मारपीट के दौरान 7 माह के एक मासूम की मौत हो गई. घटना रुपौली थाना के ग्वालपाड़ा गांव की है।

घटना के बाबत मृतक बच्चे के नाना शंकर मंडल ने कहा कि उनकी भतीजी की शादी थी. इस शादी समारोह में उनकी बेटी अपने सात माह के मासूम बच्चा के साथ रस्म अदायगी के लिए स्कूल के पास गई थी, जहां डीजे पर अश्लील गाना बजाने के लिए गांव के ही रितु राम समेत कुछ लड़के दबाव दे रहे थे और अश्लील डांस कर रहे थे. इस दौरान जब उसका भाई मना करने गया तो रितु राम और अन्य लड़के उसके साथ मारपीट करने लगा।

DJ Death Case: वारदात के बाद से आरोपी फरार

बताया जाता है कि जब बहन बचाने गई तो रितु राम ने उसके साथ भी धक्का मुक्की की, जिस कारण उनके सात माह का मासूम बेटा गोद से नीचे गिर गया और घायल हो गया. चोट लगने के कारण वह बेहोश हो गया. उससे GMCH में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई. इस दौरान बच्चा की मां जूली देवी के आवेदन पर सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. फिलहाल सभी आरोपी फरार है।

वहीं इस घटना के बाद से मासूम के मासूम के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. इस तरह से मामूली विवाद पर मासूम की मौत से हर कोई हैरान है. मासूम की मौत के बाद से परिवार के बीच मातम का माहौल है. वहीं प्राथमिकी के आधार पर पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Join WhatsApp

Join Now