Didwana Bus Accident: राजस्थान में 2 बसों की ज़बरदस्त टक्कर, एक बस के तो परखच्चे उड़े तो दूसरी के पार्ट्स बिखरे दूर-दूर, 1 मौत, 20 से अधिक घायल…पढ़े पूरी खबर

Didwana Bus Accident

Didwana Bus Accident: राजस्थान के डीडवाना में मंगलवार रात 2 बसों की बीच भीषण टक्कर हुई. जिसमें एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई और 20 से अधिक घायल बताए जा रहे है. जबकि एक बस PM मोदी के जनसभा कार्यक्रम से वापिस लौट रही थी..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़े.

Didwana Bus Accident: PM जनसभा से लौटी बस मकान में घुसी

राजस्थान के डीडवाना में 2 बसों में ज़बरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में एक की मौक़े पर मौत हो गई है,जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए. दुर्घटनाग्रस्त बस प्रधानमंत्री के जनसभा कार्यक्रम से लौट रही थी. बसों की भीषण टक्कर से इलाके में हड़कंप मच गया. अफ़रा-तफ़रा में लोगों ने एंबुलेंस बुलाई और नजदीक के अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया एक बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है. घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है।

डीडवाना जिले के निंबी जोधा थाना इलाके के झरड़िया गांव के पास 2 स्लीपर बसों के बीच भीषण टक्कर हो गई. हादसे में दोनों बसों में सवार 20 से अधिक लोग घायल हो गए, वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई. एक स्लीपर बस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होकर वापस लौट रहे यात्री सवार थे. हादसे में जोधपुर से चंडीगढ़ की तरफ जा रही स्लीपर बस टक्कर के बाद दीवार को तोड़ते हुए मकान में जा घुसी।

Didwana Bus Accident: टक्कर इतनी भयंकर की परखरचे उड़े 

PM मोदी की जयपुर में हुई सभा से लौट रही बस में कुल 16 यात्री सवार थे, जिनमें से 3-4 जनें घायल हुए हैं. झरड़ियां गांव के पास हुए हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने घायलों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया, साथ ही निंबी जोधा पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और एम्बुलेंस और अन्य वाहनों की मदद से घायलों को लाडनूं के राजकीय अस्पताल पहुंचाया. दोनों बसों में सवार 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं. जबकि एक की मौक़े पर मौत हो गई।

Didwana Bus Accident: हादसे से मेगा हाईवे पर लगा जाम

हादसे में मृतक की पहचान मनोज के रूप में की गई है. हादसे की जानकारी मिलने पर डीडवाना के जिला कलेक्टर पुखराज सैन, ASP हिमांशु शर्मा, लाडनूं डिप्टी विक्की नागपाल, निम्बी जोधा CI सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया. हादसे की वजह से हाईवे पर ट्रैफिक जाम हो गया है. जिसको क्रेन की सहायता से पुलिस प्रशासन ने दोनों वाहनों को रोड के साइड कराया और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से सही कराया है. सभी घायलों का लाडनू की सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है मृतक के शव को लाडनूं के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

Join WhatsApp

Join Now