Man Without Clothes In Local Train: लोकल ट्रेन में बिना कपड़ों के आया व्यक्ति, देखते ही महिलाएँ चीखने-चिल्लाने लगी, फिर TC ने उठाया ठोस कदम…पढ़े पूरी खबर

Man Without Clothes In Local Train
Man Without Clothes In Local Train: मुंबई के लोकल AC ट्रेन के एक कोच से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहाँ एक महिलाओं के कोच में अचानक बिना कपड़ों के एक व्यक्ति चढ़ गया. उसे देखते ही महिलाओं की चीख निकल गई. TC भी पहुंचा और उस व्यक्ति को कपड़े पहनने को कहा. लेकिन वो माना नहीं. और फिर टीटी ने उठाया ठोस कदम..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़े.

Man Without Clothes In Local Train: ट्रैन में बिना कपड़ों के व्यक्ति से हंगामा

छत्रपति शिवाजी महाराज से कल्याण स्टेशन के लिए शाम 4 बजकर 11 मिनट एक लोकल एसी ट्रेन जाती है. इसी ट्रेन में घाटकोपर स्टेशन के पास वो व्यक्ति सोमवार को बिना कपड़ों के चढ़ गया. अचानक से अनजान व्यक्ति को बिना कपड़ों के देखकर महिलाओं की चीख निकल गई. सारी की सारी महिलाएं डरी हुई थीं. इस बीच कुछ महिलाओं ने उसका वीडियो बना लिया. वहीं, इस करतूत को देख ट्रेन में सवार कई महिलाएं एसी लोकल में हंगामा करने लगीं. इसके बाद लोको पालयलट ने ट्रेन को रोक दिया. थोड़ी देर बाद महिलाओं के इस हंगामे को देख एक टिकट चेकर वहां पहुंचा. उसने पहले तो व्यक्ति को ट्रेन से कपड़े पहनने और उतरने को कहा. लेकिन जब वो बात नहीं माना तो TC ने उसे धक्का दे दिया. इससे वो ट्रेन से बाहर गिर गया. इसके बाद जाकर महिलाओं ने राहत की सांस ली है।

Man Without Clothes In Local Train: आरोपी व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई 

Local Train में चढ़ने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से बीमार हो सकता है. तभी उसने ऐसी हरकत की. इस बेहद सनसनीखेज घटना के बाद महिला यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं. आपको बता दें कि लोकल AC ट्रेन में सामान्य से कहीं ज्यादा पैसे खर्च कर टिकट या पास खरीदा जाता है. ऐसे में अगर कोई बिना कपड़ों के ट्रेन में सवार हो जाता है, तो इसे प्रशासनिक विफलता कहना गलत नहीं होगा. ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम पर कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. वीडियो देखने के बाद लोग काफी गुस्से में हैं.गीता नायर ने लिखा है कि यदि वो मानसिक रुप से कमजोर था, तो महिला कोच में ही क्यों घुसा? एक अन्य ने लिखा है कि सुरक्षा की विफलता की वजह से ऐसा हुआ. हालांकि, कई लोगों ने TC द्वारा धक्का देकर नीचे गिराने की घटना का विरोध किया है।

Join WhatsApp

Join Now