Rajasthan Crime: राजस्थान की करणी विहार पुलिस ने 2 शातिर अपराधियों को अरेस्ट किया जो महिलाओं का भेष बनाकर हाईवे पर घूम रहे थे. ये दोनों महिला का भेष बनाकर ट्रक ड्राइवर्स से पैसे लूटते और वसूलते थे..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़े.
Rajasthan Crime: रात में महिला बन हाईवे पर वसूली करते आरोपी
रात के समय हाईवे पर ट्रक दौड़ते नजर आ जाते हैं. रात के अँधेरे में जाते इन ट्रकों को लंबा सफर तय करना पड़ता है. ऐसे में ट्रक ड्राइवर्स भी काफी थक जाते हैं. ऐसे ड्राइवर्स को हुस्न के जाल में फंसाकर उनसे वसूली करने वाले दो शातिरों को पुलिस ने अरेस्ट किया है. ये दोनों अपराधी महिला का भेष बनाकर रात में हाईवे पर घूमते थे. इसके बाद अपना शिकार ढूँढकर फंसाते और उनसे मोटी रकम वसूलते थे।
करनी विहार पुलिस ने दोनों अपराधियों को अजमेर-दिल्ली हाईवे से अरेस्ट किया. DCP अमित कुमार ने दोनों को अरेस्ट किया. दोनों करणी विहार के गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती में रहते हैं. दोनों युवक रात के समय महिला का भेष बदलते थे. लड़कियों के कपड़े पहनकर दोनों हाईवे पर घूमते थे. इसके बाद लिफ्ट मांगकर लोगों को लूटने का काम करते थे।
Rajasthan Crime: अदाओ और हुस्न के जाल में ट्रक ड्राइवर
दोनों आरोपी सिर्फ़ रात में ही बाहर निकलते थे. अकेले में लड़कियों को हाईवे पर जाते देख कई ट्रक ड्राइवर्स उन्हें लिफ्ट दे देते थे. इसके बाद शुरू होता था असली खेल. लिफ्ट मिलने के बाद ये दोनों ट्रक ड्राइवर्स को बदनाम करने की धमकी देते हुए उनसे पैसे ऐंठते थे. गिरफ्तारी के समय दोनों के पास एक ट्रक ड्राइवर से वसूले चालीस हजार भी बरामद हुए।
Rajasthan Crime: आम जन को किया जागरूक
पुलिस ने दोनों को गिरफ़्तार कर लोगों को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने सभी आम जन को जागरूक करने की कोशिश की. साथ ही बताया कि इस गैंग के और भी सदस्य हो सकते हैं. ऐसे में रात के समय हाईवे पर घूमती लड़कियों और महिलाओं को लिफ्ट देने के लिए ना रुकें. ये साजिश हो सकती है और इसमें फंसकर आप अपना पैसा और इज्जत गंवा सकते हैं।