Rajasthan Fire Accident: अजमेर रोड CNG टैंकर में हुआ धमाका
राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज भयंकर बड़ा हादसा हो गया. यहां अजमेर रोड पर CNG गैस से भरे एक टैंकर में अचानक ब्लास्ट हो गया. इससे उसमें जबर्दस्त आग लग गई. टैंकर में यह ब्लास्ट पेट्रोल पंप के पास हुआ. इस आग की चपेट में उसके आसपास खड़े और चल रहे कई वाहन आ गए. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया. इससे वहां हड़कम्प मच गया. हादसे में कई लोगों के जलने की जानकारी है. आग की सूचना पर 20 से ज्यादा दमकलें मौके पर पहुंची और उस पर काबू पाने का प्रयास किया गया।
जयपुर पुलिस के अनुसार यह हादसा अजमेर रोड पर भांकरोटा इलाके में दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास तड़के हुआ. यहां CNG से भरे गैस टैंकर में अचानक ब्लास्ट हो गया और उसमें आग लग गई. कोई कुछ समझ पाता उससे पहले आग ने टैंकर के आसपास खड़े और चल रहे करीब 15-20 वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. यह हादसा जहां हुआ उसके ठीक पास में पेट्रोल पंप था. गनीमत रही कि आग वहां तक नहीं पहुंची।
Rajasthan Fire Accident: किलोमीटर दूर तक देखी आग की लपटें
आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दी. आग की घटना होते ही अजमेर रोड पर इस इलाके में तेज गति से दौड़ रहे वाहनों की रफ़्तार रुक गई. सबसे भरी रहने वाली इस रोड पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. भीषण आग की सूचना से पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग के हाथ पांव फूल गए. तत्काल करीब 20 से ज्यादा दमकलें मौके पर दौड़ी और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।
Rajasthan Fire Accident: आग से इलाके के लोग लोगों में डर
आग इस पूरे इलाके में अफ़रा-तफ़री मच गई और चारों तरफ धुंआ ही धुंआ हो गया. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों का क़ाफ़िला मौके पर पहुंचा. उसने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया. लेकिन आग की भीषणता के कारण इलाके के लोग खौफ में आ गए. इस आग में कई लोगों के जलने की आशंका जताई जा रही है. उनकी संख्या अभी सामने नहीं आई है. बहरहाल आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।
Rajasthan Fire Accident: 8 लोग ज़िंदा जले, 41 हादसे के शिकार
जयपुर में आज तड़के अजमेर रोड पर हुए CNG गैस से भरे टैंकर में हुए भीषण ब्लास्ट के बाद कई वाहनों में लगी आग में 8 लोगों की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो चुकी है. हादसे के शिकार कई घायल जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. हादसे में कुल 41 लोग शिकार हुए हैं. उनका SMS अस्पताल में इलाज चल रहा है. Rajasthan CM भजनलाल शर्मा और चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर घायलों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे. उसके बाद मुख्यमंत्री शर्मा ने भांकरोटा जाकर भी घटनास्थल को देखा. वहां रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।