Drunk Teacher: हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूल से एक शराबी टीचर का मामला सामने है जिसमें सरकारी स्कूल में शराब पीकर आए एक टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें टीचर के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए है..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़े.
Drunk Teacher: नशे में धूत शिक्षक, स्कूल में कुर्सी पर नींद लेते हुए
थोड़ी ही दूरी पर स्कूल के बच्चे बैठे हैं और उनकी कक्षा चल रही है वहीं दूसरी तरफ शराब के नशे में धूत गुरुजी कुर्सी पर आराम से नींद लेते नजर आ रहे हैं नशा इतना अधिक है कि ठीक से बात तक नहीं हो पा रही सवाल करने पर कुछ भी बडबडाते हुए जरूर देखते हैं यह मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल का है जहां पर एक सरकारी टीचर ने शराब पीकर स्कूल आने का कार्य। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है
Drunk Teacher: पहले भी आ चुका इस अवस्था में स्कूल
जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के रिवालसर के पास दुर्गापुर के दूसरा दूसरा खाबु प्राइमरी स्कूल का है जहां बीते दिसंबर को शराब के नशे में टीचर यादवेंद्र सिंह स्कूल में पहुंचे और इस दौरान एक युवक ने उनसे बातचीत की जिसका वीडियो उसने रिकॉर्ड कर लिया है युवक नशे में धूत टीचर से बात करते हुए वीडियो बनाता दिखाई दिया युवक टीचर से कहता है कि पहले भी शराब पीकर आए हो क्या और शिकायत भी हुई थी परंतु शिक्षक दोबारा शराब पीकर स्कूल में आ गए इस पर टीचर नशे में जवाब देते हुए कहता है कि वह छुट्टी पर है।
Drunk Teacher: पहले भी धमकी दे चुके पर शराबी टीचर नहीं माना
वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि वह नशे की धूत में शिक्षक धूप में कुर्सी पर सोए हुए दिखाई दे रहे हैं युवक शिक्षक से तभी पूछता है कि आप इस दशा में स्कूल क्यों आए हैं तो वहीं दूसरी तरफ वीडियो में बच्चे भी दिखाई दिए हैं शिक्षक नशे में इतना धूत था कि वह वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को भी सोने के लिए कह रहे थे व्यक्ति यह कहता है कि सुनाई दे रहा है वह पहले भी दो बार शिक्षक को धमकी दे चुका है फिर शराबी शिक्षक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
Drunk Teacher: वीडियो वायरल होने पर जाँच के आदेश
हिमाचल के मंडी प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक विजय गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है उन्होंने बताया कि मामला उनके सामने आया है और आज खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी को पूरे मामले की जांच करने के लिए स्कूल की ओर भेजा गया है जांच रिपोर्ट आते ही तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी और उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शिक्षा के मंदिर में ऐसी किसी भी हरकत कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तुरंत प्रभाव से करवाई देखने को मिलेगी।