Rajasthan: मनोहरथाना; तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन मंदिर जमीन पर अतिक्रमण कर फर्जी पट्टे बनाएं, मुक्त कि मांग उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं पंचायती राज्य मंत्री मदन दिलावर के नाम मनोहरथाना में लक्ष्मी नाथ मंदिर को अतिक्रमण मुक्त कर अवैध अतिक्रमण ख़ाली करने कि रखी मांग..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़े.
अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि आज प्रधान मनोहरथाना पृथ्वी सिंह तंवर प्रतिनिधि प्रधान के साथ मनोहर थाना तहसीलदार रामचंद्र को शिवर में को ज्ञापन सौंपा , मनोहरथाना लक्ष्मी मंदिर खुलवाया जाये पुनः संरक्षण हो मनोहरथाना में मंदिर को सट्टा बाजार ओर उसकी जमीन पर लगा दिया अंडा बजार बन गये है बेच रहे ,मंदिर से मुर्ती तक गायब कर अतिक्रमण कर रखा है।
Rajasthan: मंदिर पर क़ब्ज़ा, फ़र्ज़ी पट्टों से अतिक्रमण, लोगों में रोष
यहां जो प्राचीन काल का मंदिर बनवाया बोरा समाज द्वारा निर्मित रहा जो कि अनेकों वर्षों से है जो बोरा समाज द्वारा निर्मित ह, पूर्व ग्राम सेवक द्वारा बताया कि लगभग 35वर्ष पुर्व भी ग्राम पंचायत द्वारा अतिक्रमण मुक्त करवाया ,सभी सामग्री जप्त कि थी तथा , जमीन पंचायत के पास रही थी तथा पंचायत द्वारा कब्जे में लिया गया था,जिसका पुर्व रिकॉर्ड भी ग्राम पंचायत यथा स्थिति में उपलब्ध होगा , पंचायत कर्मचारियों द्वारा बताया गया है,कि बाउडी गणेश वाटिका में ग्राम वासियों कि जल महत्वपूर्ण व्यवस्था का भी मार्ग बंद कर अतिक्रमण कर फर्जी तरीके से मंदिर कि जमीन पर कब्जा करवाया, पक्की दुकानों का निर्माण भी किया गया ग्राम पंचायत द्वारा भी फर्जी पट्टे तक कि सुचना आम बात रही जो संगीन विषय में आता है, हिन्दू समाज मुर्ती स्थापित करना चाहता है, कस्बे वासियों द्वारा अभियान जारी है सनातन धर्म संस्कृति कि आस्था है, जिस पर कब्जा कर मकानों का निर्माण अवैध रूप से किया गया है, कुछ अल्पसंख्यक तथा कुछ असामाजिक तत्व हिंदू समाज से भी है।
Rajasthan: ग्राम पंचायत ने ली मनमानी क़ीमत, ग़लत में किया सहयोग
ग्राम पंचायत द्वारा मनमानी कीमत वसुली गई है ,जांच कर मकान ध्वस्त हो, तथा प्राचीन जल स्रोत बावड़ी में भी भगवान कि मुर्ती पुर्वजों द्वारा बताया गया है उसका संरक्षण कर पुनः जीवित किया जाये, उस सभी प्रबुद्ध जनों से साइन करवा कर आज सौंपा ज्ञापन, अतः एक सप्ताह में समाधान कर,सुचित किया जाए, दोषी विभाग अधिकारी गणों से जवाब तलब किया जाये, मनोहर थाना में अन्यथा समस्त सनातनी धर्म प्रेमी बंधुओं सहित भारी संख्या में हिंदू समाज के संगठनों द्वारा उपखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा , इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पंवार, विनोद सिंह राजपूत,(लालू राजपूत) मनीष महेश्वरी दीपक जोगी , सैकड़ो ग्रामीण जन उपस्थित रहे।