Income Tax Raid: आयकर विभाग ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में लग्जरी वेडिंग मेकर्स के यहां पर छापेमारी में क्रिप्टो करेंसी के अकाउंट बरामद किए है IT की टीम राजस्थान में लगातार कार्रवाई कर रही है जिसमें अब तक पहली बार क्रिप्टो करेंसी खाता राजस्थान में मिला है..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़े.
Income Tax Raid: राजस्थान में पहली बार रेड में मिले क्रिप्टो के खाते
राजस्थान के अधीन में पहली बार आयकर रेड में क्रिप्टोकरंसी के अकाउंट बरामद हुए हैं इस बार की गई आयकर विभाग की ओर से कार्रवाई में लग्जरी वेडिंग मेकर्स पर क्रिप्टो करेंसी के अकाउंट मिले हैं जबकि अंदर सर्च व्यक्ति ने इसका पासवर्ड देने से ‘ना’ कर दिया है लेकिन Income Tax की टीम में इसके नोडल कंप्लायंस ऑफीसर को इस मामले के बारे में ईमेल कर चुकी है IT विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग में वेंडर्स के सभी अकाउंट को सेट कर दिया है छापेमारी की कार्रवाई अभी तक जारी है जिसमें और भी कई बड़े खुलासे हो सकते है।
Income Tax Raid: जयपुर रेड में मिले करोड़ों में रुपये, किलो में सोना
जयपुर में हुई कार्रवाई के दौरान आयकर इन्वेस्टिगेशन टीम की ओर से लग्जरी बैटिंग व्हेन इट्स के पास मिले सभी 20 लॉकर्स खोले गए तो उन्हें धनराशि भी बरामद की गई है इस इट की कार्रवाई में अब तक 8.76 करोड रुपए कैश और 5.760 किलो सोना और उसके आभूषण बरामद हुए सोने से बने इन आभूषणों का बाजार मूल्य 3.51 करोड रुपए बताया गया है आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन टीम ने कार्रवाई के समय कई फोन, लैपटॉप, और कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ज़ब्त किए थे वही टीम को एक्सेल शीट फॉरमैट में लेनदेन का काफी डाटा भी बरामद हुआ है।
Income Tax Raid: अब हो सकती है IT की कार्रवाई पूरी
आयकर विभाग के अधिकारियों के अनुसार छापेमारी किए गए कई व्यापारियों के व्हाट्सएप में भी डाटा में कैश के लेनदेन का रिकॉर्ड मिला है इन व्यापारियों की ओर से महंगी लग्जरी शादी में थोड़े बहुत कार्यों की फीलिंग की गई बाकि पूरा पैसा कैश में लेकर दिया गया है इस कार्रवाई में गुरुवार को सुबह शुरू किया गया था जो कि अभी तक जारी रही है बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई आज पूरी होने की संभावना है।
Income Tax Raid: IT की टीम की इनपर है अब नज़र
IT विभाग के सर्च ऑपरेशन के दायरे में मुख्य रूप से जयपुर के वेडिंग बाय भावना चारण, तालुका टेंट हाउस और इंडियन वेडिंग प्लानर्स शामिल है जिसमें ओबेरॉय कैटर्स, माई बगिया टूरिस्ट मैप्स और एक्सपीरियंशियल वेडिंग्स, गुंजन सिंघल पर भी कार्रवाई की गई है इनके जयपुर शहर में कुल मिलाकर 22 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन अंजाम दिया है।