Girl Jumping Video: पुल की रेलिंग पर काफी देर तक बैठी रही महिला, फिर अचानक से गंगा नदी में पुल से कूदी, सामने आया दिल-दहलाने वाला वीडियो…देखे वीडियो…पढ़े पूरी खबर

Girl Jumping Video On Social Media News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Girl Jumping Video: पुल की रेलिंग पर काफी देर तक बैठी रही लड़की, फिर अचानक से गंगा में कूद गई सामने आया दिल-दहलाने वाला वायरल वीडियो..आइए जानते है क्या है पूरा मामला..अधिक पढ़े.

Girl Jumping Video: काफ़ी देर पुल बैठी रही, फिर अचानक से कूदी 

अमरोहा के गजरौला में ब्रजघाट गंगा पुल से गंगा में कूदी महिला को गोताखोरों ने बचा लिया। सूचना पर गए पुलिसकर्मी युवती को अपने साथ ले गए। उसके परिजनों को बुलाया। जिनके साथ महिला को भेजा जा रहा है।घटना सुबह 8:30 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों और हापुड़ जिले के ब्रजघाट गंगा तट पर मुस्तैद गोताखोरों ने बताया कि एक महिला ब्रजघाट गंगा पुल की हादसे से बचाने के लिए बनाई लोहे की जाली पर चढ़ी। फिर कुछ मिनट तक बैठने के बाद इस महिला ने गंगा में छलांग लगा दी।

Today Breaking News: पंजाब बंद का किया एलान, देश में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक, आडवाणी 14 बाद डिस्चार्ज, राहुल गांधी भावुक रोने लगे… दिन के सभी मुख्य समाचार…पढ़े सारी खबरें

Girl Jumping Video: गंगा तट पर मुस्तैद गोताखोरों ने बचाई जान 

महिला को कूदते देख गंगा तट पर मुस्तैद गोताखोर चंद्रभान, विशाल, रोशन, राजू, विनोद, कुंवरपाल, मुकेश, दीपचंद नाव लेकर दौड़ पड़े। गंगा जल में डूबने से बचने लिए संघर्ष कर रही महिला को गोताखोरों ने मशक्कत कर बचाया।उसे नाव में बैठाकर किनारे पर ले गए। पता लगने पर ब्रजघाट चौकी के पुलिसकर्मी पहुंच गए। महिला को अपने साथ ले गए। वह हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के गांव निवासी है। युवती को परिजनों के साथ भेज दिया गया।

Girl Jumping Video: पारिवारिक कलह से परेशान तो मारी छलांग 

पुलिस ने बताया कि 27 वर्षीय महिला पारिवारिक कलह से परेशान होने से गंगा में कूदी थी। 16 जनवरी 2025 को महिला की शादी है। लेकिन किसी बात से परेशान थी। परेशान महिला घर से निकली और खुदकुशी की कोशिश की, ब्रजघाट चौकी इंचार्ज इंद्रकांत यादव ने बताया कि पुल से कूदने वाली महिला को गोताखोरों ने बचा लिया है। फिलहाल युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

Dhaulpur Sucide Case: पत्नी से हुआ झगड़ा तो पहुंचा रेलवे स्टेशन, फिर ट्रेन के आगे छलांग लगाई छलांग, फिर ट्रैन की टक्कर के बाद पटरी पर गिरा मालगाड़ी ऊपर से गई फिर भी ज़िंदा…पढ़े पूरी खबर

Join WhatsApp

Join Now