Rajasthan News: झालावाड़ मनोहरथाना में प्रदर्शन ग्रह मंत्री के नाम दिया ज्ञापन, सर्व हिंदू समाज द्वारा गोचर भूमि मुक्त कि मुख्यमंत्री से मांग बांसखेडा ग्राम पंचायत गौचरभूमि तलाब तक 400 से ज्यादा बीघा जमीन पर मुस्लिम समुदाय का कब्जा मुक्त हो , आसपास 700 गोचर भुमि पर कब्जा बताया गया है..आइए जानते है क्या है पूरा मामला…अधिक पढ़े.
Rajasthan News: एक पक्ष ने विरोध किया तो दूसरे बोला जानलेवा हमला, कई घायल
विधानसभा क्षेत्र मनोहरथाना जिला झालावाड़ में थाना क्षेत्र कामखेड़ा में स्थित बांसखेड़ा गांव में औरण गोचर भूमि पर ग्रामीणों ने बताया कि 450 बीघा लगभग मुस्लिम समुदाय के दो दर्जन से अधिक लोगों द्वारा कब्जा किया हुआ है, जो निम्न खसरा नंबर है, जिस बात को लेकर लड़ाई होती रहती जहां पर फ़सल उगा कर दिन रात एकजुट होकर सामने खड़े रहते हैं।
दुसरी तरफ गांव में भी मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर रखा है, जिस प्रकार हिंदू समाज के दलित परिवार सहित बीच बचाव करने वाले पर भी हमला दो दर्जन से अधिक लोगों द्वारा एकराय होकर किया गया था, हिंदू समाज में रोष व्याप्त है, जिसमें कुछ हिंदू समाज के लोग घायल भी रहे जिन्हें मनोहरथाना से रेफर किया गया था, बांसखेड़ा मुस्लिम समुदाय द्वारा सरकारी जमीन पर जहां पुर्व मनरेगा योजना में तालाब बनाया था वह खसरा नंबर 1045/319, 1146/319, 220,310/1104,245, 1031,1035 पर अवैध रूप से फसल बो रखी है जिस पूर्व सरकार द्वारा मनरेगा योजना के अंतर्गत पूर्ण कार्य कर रखा है जेसीबी द्वारा भी तलाव को तोड़ दिया गया है, जिसके कारण गौ माता एवं अन्य मवेशी चराने का संकट खड़ा हो गया है, इसी प्रकार आपूखेडी में भी खसरा नंबर 220, पर भी खेती कि जा रही है।
Rajasthan News: ज़िला प्रशासन के होते हुए साम्प्रदायिक हिंसक माहौल और हमले
उच्च अधिकारियों से शिकायत करने पर लड़ाई झगड़ा द्वारा समुदाय विशेष आमदार रहता है और हमेशा एकजुट होकर हमले करने की फिराक में रहता है जिसके कारण संप्रदाय माहौल हमेशा बना होता है, उसी प्रकार माफी कि खेल खसरा नंबर 1031,1035 जमीन 12बीघा जिसमें मुस्लिम समुदाय का कब्जा है, जबकि सरकारी जमीन पर 1/2 अधिकार क्षेत्र हो , लेकिन मुस्लिम समुदाय द्वारा अतिक्रमण कर रखा है, जिसके कारण हमेशा लड़ाई झगड़ा और तनाव बना रहता है।
Rajasthan News: अब एक पक्ष ने दी चेतावनी 1 सप्ताह में सरकारी कार्यवाही नहीं तो वे अपने अनुसार करेंगे, सरकार होगी ज़िम्मेदार
जिसके निमित्त सर्व हिंदू समाज द्वारा मनोहर थाना में सैकड़ो की संख्या में एकत्रित होकर गोचर भूमि को मुक्त करने तथा हमलावर अपराधियों पर सख्त कार्यवाही करने के लिए सरकार को मुख्यमंत्री के नाम उपखंड कार्यालय क्षेत्र मनोहर थाना में हिंदू समाज द्वारा ज्ञापन दिया गया, 1 सप्ताह के अंदर सरकार को एवं प्रसासन कार्यवाही करने के लिए चेतावनी दी अन्यथा आगे किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना होती है तो उसका जिम्मेदार प्रशासन और सरकार होगी समस्त हिन्दू समाज मनोहरथाना जिला झालावाड़ राजस्थान ने एलान किया है।