Bikaner में जिंदा बम मिलने से मच गया हड़कंप, गड्ढा खोदकर रखवाया गया सुरक्षित।

Bikaner News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan news today 2025: Bikaner जिले में आये दिनों अजीबो गरीब घटनाये देखी जाती है। ऐसी ही एक घटना अब महाजन कस्बे में एक बार जिंदा बम मिलने की देखी गयी जिससे पूरे शहर में अफरा तफरा मच गयी । जिन्दा बम की तत्काल सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस प्रशासन बीकानेर जा पहुंची । जहाँ पुलिस प्रशासन के द्वारा बम को गड्ढा खोदकर बाहर सुरक्षित निकलवा लिया गया।

Bikaner में मचा ह्ड़कंप :

बीकानेर। Rajasthan के Bikaner जिले के महाजन कस्बे में जिंदा बम मिलने से सारे ओर अफरा तफरा होकर बहुत ज्यादा हड़कंप मच गया। क्षेत्र में बम की सूचना जैसे ही शहर से सम्बंधित पुलिस प्रशासन को मिली वह मौके पर ही Bikaner में पहुंच गयी । पुलिस प्रशासन के द्वारा बिना किसी परेशानी के गड्ढाखोदकर बम को सुरक्षित रखवा लिया गया है । फिलहाल अब पुलिस प्रशासन उक्त घटना में जांच में पर लग गयी है।

पुलिस ने रखवाया बम को सुरक्षित :

हाल में ही दी गयी सूचना के अनुसार बुधवार को महाजन कस्बे में एक जिन्दा बम के मिलने से कंवरसेन लिफ्ट नहर के नजदीक घोड़ा पुली के पास बहुत ज्यादा अफरा तफरी मच गयी।वहीं, मौके पर स्थानीय लोगों की बहुत भीड़ भी जमा हो गई।सम्बंधित ग्रामीणों ने मौके पर पुलिस विभाग को सूचना दे दी।सूचना पाकर पुलिस विभाग जल्द ही मौके पर पहुंच गयी।Bikaner के स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस प्रशासन ने ने वहां गड्ढा खोदकर बम को सुरक्षित तरीके से बाहर रखवा लिया है।

Join WhatsApp

Join Now